पंजाब में भारत-पाक सीमा पर बरामद हुआ हथियारों का जखीरा, BSF को सीमापार से तस्करी का शक
बीएसएफ ने बताया कि पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर हमले के हथियारों का एक जखीरा बरामद किया गया। फिरोजपुर सेक्टर में 6 मैगजीन वाली 3 एके-47 राइफल, 4 मैगजीन वाली 3 एम-3 राइफल और 2 मैगजीन के साथ 2 पिस्टल बरामद की। ऐसा लगता है कि हथियारों की तस्करी पाकिस्तान से की गई है।
चंडीगढ़। पंजाब में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर मंगलवार को हथियारों का जखीरा बरामद किया। माना जा रहा है कि सीमा पार से हथियारों की तस्करी की गई लेकिन भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने गश्त के दौरान इन हथियारों को बरामद किया। जिसमें अत्याधुनिक राइफल और पिस्टल शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर मुठभेड़, बीएसएफ का जवान गंभीर रूप से घायल
बीएसएफ ने बताया कि पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर हमले के हथियारों का एक जखीरा बरामद किया गया। फिरोजपुर सेक्टर में 6 मैगजीन वाली 3 एके-47 राइफल, 4 मैगजीन वाली 3 एम-3 राइफल और 2 मैगजीन के साथ 2 पिस्टल बरामद की। ऐसा लगता है कि हथियारों की तस्करी पाकिस्तान से की गई है।
अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे से पहले सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 24 अगस्त को मोहाली में 'होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र' का उद्घाटन करेंगे। इस अस्पताल को 660 करोड़ रुपए की लागत से टाटा मेमोरियल सेंटर ने तैयार किया है।
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में पहली बार स्वतंत्रता दिवस को लेकर लोगों में दिख रहा गजब का उत्साह, हर घर छाया तिरंगा
इससे पहले आतंकी अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई चंडीगढ़ और मोहाली को दहलाने की फिराक में है। खुफिया एजेंसी ने इस बारे में पंजाब पुलिस को इनपुट दिए हैं। जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतेजाम किए गए हैं।
BSF recovered a cache of assault weapons at India-Pakistan border in Punjab. 3 AK47 rifles with 6 magazines,3 M3 Rifles with 4 magazines & 2 pistols with 2 magazines in Ferozepur sector earlier today. It appears that weapons have been smuggled from Pakistan: Border Security Force https://t.co/M7fjzH4yxq pic.twitter.com/V1LgDlUp9d
— ANI (@ANI) August 23, 2022
अन्य न्यूज़