BSF Jawan missing From LoC | जम्मू-कश्मीर में LoC पर तैनात BSF जवान लापता, खोजने के लिए चलाया गया सर्च अभियान

BSF Jawan
ANI
रेनू तिवारी । Sep 9 2023 1:04PM

जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले की भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात एक बीएसएफ का जवान लापता हो गया है। जवान की ड्यूटी सीमा के पास एक चौकी पर लगी थी। अपनी ड्यूटी के दौरान ही जवान लापता हो गया।

जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले की भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात एक बीएसएफ का जवान लापता हो गया है। जवान की ड्यूटी सीमा के पास एक चौकी पर लगी थी। अपनी ड्यूटी के दौरान ही जवान लापता हो गया। अधिकारियों ने शनिवार (9 सितंबर) को बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास सीमा सुरक्षा बल का एक जवान अपनी चौकी से लापता हो गया है। उन्होंने बताया कि बिहार का रहने वाला कांस्टेबल अमित पासवान शुक्रवार को लापता होने के समय बालाकोट सेक्टर में भरणी फॉरवर्ड पोस्ट पर सामान्य ड्यूटी पर था।

इसे भी पढ़ें: Rajasthan: बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का 'धमाका', चुनाव से पहले शिवसेना में हुए शामिल, शिंदे ने किया स्वागत

बीएसएफ जवानों ने लापता जवान की तलाश में तलाशी अभियान चलाया, हालांकि उसका पता नहीं चल सका। संबंधित थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। अधिकारियों ने कहा जवना को  ढूंढने के लिए हम बड़े स्तर पर काम कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: G20 रात्रिभोज के लिए खड़गे को आमंत्रित न करने पर चिदंबरम का सरकार पर वार, बोले- ऐसा उन्हीं देशों में संभव है, जहां...

पुलिस को संदेह है कि वह घर वापस चला गया होगा क्योंकि लापता जवान पहले भी ऐसा कर चुका है। इससे पहले इसी साल अगस्त में भारतीय सेना का एक जवान 25 वर्षीय जावेद अहमद वानी लापता हो गया था। कश्मीर जोन पुलिस ने बाद में उसे बरामद कर लिया और कहा सेना के जवान को कुलगाम पुलिस ने बरामद कर लिया है। मेडिकल जांच के बाद जल्द ही संयुक्त पूछताछ शुरू होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़