जम्मू कश्मीर के बडगाम में खाई में गिरी BSF की बस, 3 जवानों की गई जान, कई घायल

BSF
ANI
अभिनय आकाश । Sep 20 2024 7:39PM

दुर्घटना में चालक भी घायल हो गया। बस चुनाव के दूसरे चरण के लिए जा रही थी, तभी यह दुर्घटना हुई। घायलों की सहायता के लिए तत्काल बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए बडगाम के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जम्मू-कश्मीर में मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के ब्रेल वाटरहेल इलाके में चुनाव ड्यूटी में लगी एक बस के पहाड़ी सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के तीन जवानों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए। बस में सवार 35 बीएसएफ जवानों में से छह गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दुर्घटना में चालक भी घायल हो गया। बस चुनाव के दूसरे चरण के लिए जा रही थी, तभी यह दुर्घटना हुई। घायलों की सहायता के लिए तत्काल बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए बडगाम के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान लोगों के लोकतंत्र में मजबूत विश्वास को दर्शाता है: शाह

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 25 सितंबर को और तीसरे एवं अंतिम चरण के तहत एक अक्टूबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को की जाएगी। जम्मू-कश्मीर में बुधवार को पहले चरण का विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण रहा और करीब 59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अनुच्छेद-370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में हो रहे पहले विधानसभा चुनाव में पहले चरण में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़