जम्मू-कश्मीर में सीमापार से आतंकियों की घुसपैठ रोकने के लिए सतर्क हुई BSF, आईजी बूरा का आया बयान

BSF becomes
ANI
रेनू तिवारी । Nov 13 2024 5:48PM

बूरा, बीएसएफ की पश्चिमी कमान के अपर महानिदेशक सतीश एस. खंडारे के साथ सीमावर्ती जिले राजौरी में 54वीं बटालियन द्वारा आयोजित 10 दिवसीय ‘भारत दर्शन’ यात्रा के लिए स्थानीय छात्रों के एक समूह को रवाना करने आए थे।

राजौरी। पाकिस्तान- भारत की सीमा के आसपास और की तरफ से कई सारे आतंकी संगठन कश्मीर में एक्टिव हैं। ऐसे में भारतीय सेना सहित सीमा सुरक्षा बल भी काफी ज्यादा सतर्क है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक डी. के. बूरा ने बुधवार को कहा कि आतंकवादियों की संभावित घुसपैठ को रोकने के लिए बल पूरी तरह सतर्क हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

बूरा ने पाकिस्तान के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकी ठिकानों की मौजूदगी और वहां बढ़ती गतिविधियों को लेकर सामने आई खुफिया रिपोर्ट को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि यदि आतंकवादी घुसपैठ करने में कामयाब भी जाते हैं तो उन्हें अंदरूनी इलाकों में पहुंचने से पहले ही ठिकाने लगाने के उपाय मौजूद हैं।

बूरा, बीएसएफ की पश्चिमी कमान के अपर महानिदेशक सतीश एस. खंडारे के साथ सीमावर्ती जिले राजौरी में 54वीं बटालियन द्वारा आयोजित 10 दिवसीय ‘भारत दर्शन’ यात्रा के लिए स्थानीय छात्रों के एक समूह को रवाना करने आए थे। बीएसएफ के आईजी कहा,‘‘हमारा पड़ोसी देश (पाकिस्तान) हमेशा आतंकवादियों को (विध्वंसक गतिविधियों के लिए) भेजने की कोशिश करता है। मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारी सुरक्षा व्यवस्था (सीमाओं पर) बहुत मजबूत है, आधुनिक हथियारों और पर्याप्त जनशक्ति से लैस है।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Assembly Elections 2024: चिंचवड सीट पर जगताप परिवार का रहा है बोलबाला, क्या इस बार बदलेंगे समीकरण

घुसपैठ की किसी भी कोशिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा और सीमाओं को पूरी तरह से सुरक्षित रखा जाएगा।’’ सर्दियों के मौसम के दौरान कोहरे का फायदा उठाकर घुसपैठ के प्रयासों में वृद्धि की आशंका के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह कोई नयी बात नहीं है। बूरा ने कहा, ‘‘कोई चुनौती नहीं है क्योंकि हर साल सर्दी आती है और कोहरा भी रहता है। हमारे सभी बल (सीमा पर और भीतरी इलाकों में तैनात) किसी भी खतरे का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से सतर्क हैं। हर साल स्थिति की समीक्षा की जाती है और उसके अनुसार कदम उठाए जाते हैं, इसलिए यह कोई नयी बात नहीं है।’’

बूरा ने हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी के लिए पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के इस्तेमाल के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इस संबंध में पहले ही पर्याप्त कदम उठाए जा चुके हैं। बीएसएफ आईजी ने सीमापार से घुसपैठ करने के लिए मौके की तलाश में बैठे संदिग्ध आतंकवादियों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘हम गिनती नहीं करते, लेकिन हमारा प्रयास यह है कि कोई भी इस ओर घुसपैठ न कर पाए।’’ उन्होंने अग्रिम क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे लगाए जाने के बारे में पूछे जाने पर कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया।

इसे भी पढ़ें: Jharkhand: प्रचार थमने के बाद कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, BJP बोली- संविधान से हो रहा खिलवाड़

उन्होंने कहा, ‘‘आप निश्चिंत और आश्वस्त रहें कि सभी उपाय लागू हैं। सरकार ने सभी संसाधन उपलब्ध करा दिए हैं और कड़ी निगरानी रखी जाएगी ताकि कोई घुसपैठ न हो।’’ बूरा ने कहा कि जम्मू के अखनूर सेक्टर में हाल में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे और कठुआ में इससे पहले हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे। यह घटना सुरक्षा बलों के बीच निकट समन्वय को दर्शाती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़