गणतंत्र दिवस की परेड से बाहर किए जाने पर BSF नाराज, गृह मंत्रालय के सामने जताया विरोध

bsf-angry-at-being-excluded-from-republic-day-parade
[email protected] । Oct 14 2019 5:51PM

बीएसएफ से कहा गया है कि वह केवल अपने ऊंट दल और ऊंट सवार बैंड टीम को 26 जनवरी को होने वाले परेड में भेजे। केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘बीएसएफ ने इस मुद्दे को गृह मंत्रालय के समक्ष उठाया है।

नयी दिल्ली। पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ लगती सीमा की रक्षा करने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अगले वर्ष जनवरी में राजपथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस परेड के मार्चिंग दल में शामिल नहीं किए जाने का विरोध किया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से इस महीने जारी आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत-तिब्बल सीमा पुलिस और दिल्ली पुलिस ही गणतंत्र दिवस परेड - 2020 में हिस्सा लेंगे।

इसे भी पढ़ें: जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ के जवान के डूबने की आशंका

बीएसएफ से कहा गया है कि वह केवल अपने ऊंट दल और ऊंट सवार बैंड टीम को 26 जनवरी को होने वाले परेड में भेजे। केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘बीएसएफ ने इस मुद्दे को गृह मंत्रालय के समक्ष उठाया है। इस पर विचार किया जा रहा है।’’ बल में आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इस वर्ष जनवरी में हुए परेड में बीएसएफ के मार्चिंग दस्ते को समय नहीं दिया गया और सीमा सुरक्षा बल के प्रतिनिधित्व के बावजूद इसके दस्ते को शामिल नहीं किया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़