India-Pak Border से लेकर J&K के सभी शहरों, गांवों तक Indian Army, BSF और CRPF के जवानों ने जमकर खेली Holi

kashmir holi bsf jawans
Prabhasakshi

प्रभासाक्षी से बातचीत में जवानों ने कहा कि हम अपने साथियों के साथ होली का त्योहार मना रहे हैं और वे हमारे परिवार के सदस्य हैं। वहीं बटालियन के एक अधिकारी ने बताया कि यहां सभी धर्मों के लोग ड्यूटी करने के अलावा भाईचारे का संदेश देने के लिए एक साथ मिलकर होली मनाते हैं।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों की कई इकाइयों ने भारत-पाकिस्तान सीमा और केंद्र शासित प्रदेश के भीतरी इलाकों में होली मनायी। जवानों ने आरएस पुरा और सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बॉलीवुड गानों की धुनों पर नाचते हुए और एक-दूसरे पर रंग लगाते हुए होली मनायी। उन्होंने स्थानीय लोगों को त्योहार की शुभकामनाएं भी दीं। हम आपको बता दें कि सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास और राजौरी, पुंछ, रामबन, किश्तवाड़ और डोडा जिलों के अंदरूनी इलाकों में भी होली मनायी। सीआरपीएफ की इकाइयों ने भी विभिन्न स्थानों पर जश्न मनाया।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने अमित शाह से की मुलाकात

श्रीनगर में सीआरपीएफ की 61वीं बटालियन की होली की बात करें तो आपको बता दें कि जवान सुबह-सुबह लॉन में एकत्र हुए और एक-दूसरे पर रंग-बिरंगे रंग फेंके। बाद में उन्होंने हिंदी गानों पर डांस किया। प्रभासाक्षी से बातचीत में जवानों ने कहा कि हम अपने साथियों के साथ होली का त्योहार मना रहे हैं और वे हमारे परिवार के सदस्य हैं। वहीं बटालियन के एक अधिकारी ने बताया कि यहां सभी धर्मों के लोग ड्यूटी करने के अलावा भाईचारे का संदेश देने के लिए एक साथ मिलकर होली मनाते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़