कश्मीर में चरणबद्ध तरीके से बहाल की जा रही हैं इंटरनेट सेवाएं: राम माधव
भाजपा महासचिव राम माधव ने कहा कि ब्रॉडबैंड इंटरनेट सुविधाएं कश्मीर में चरणबद्ध तरीके से बहाल की जा रही हैं। होटलों में ये सुविधाएं बहाल की गई हैं। आपको बता दें कि अनुच्छेद 370 को खत्म करने और जम्मूकश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के केंद्र सरकार के फैसले के मद्देनजर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं।
श्रीनगर। भाजपा महासचिव राम माधव ने बृहस्पतिवार को कहा कि ब्रॉडबैंड इंटरनेट सुविधाएं कश्मीर में चरणबद्ध तरीके से बहाल की जा रही हैं। गौरतलब है कि अगस्त में अनुच्छेद 370 को खत्म करने और जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के केंद्र सरकार के फैसले के मद्देनजर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं हैं। माधव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं चरणबद्ध तरीके से बहाल की जा रही हैं। होटलों में ये सुविधाएं बहाल की गई हैं।’’
Ram Madhav, BJP in Srinagar on internet services in Jammu and Kashmir: Broadband services are being restored. Based on security assessment, these things will happen. pic.twitter.com/Gxibx9mlnB
— ANI (@ANI) December 26, 2019
इसे भी पढ़ें: नजरबंद कश्मीरी नेताओं की रिहाई चाहती है भाजपा: राम माधव
उन्होंने कहा कि सुरक्षा समीक्षा के बाद स्थानीय प्रशासन और क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड सेवाएं बहाल करेगा। यह पूछे जाने पर कि क्या मुख्यधारा के नेताओं को शीघ्र किसी समय रिहा किया जाएगा, भाजपा नेता ने कहा कि कुछ नेताओं को रिहा किया गया है और कुछ को हिरासत केंद्रों से उनके घर ले जाया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक जारी प्रक्रिया है।’’ माधव ने कहा कि वह कश्मीर एक फुटबॉल मैच देखने आए थे।
Delighted to witness d first ever football match in last several months in Kashmir between Real Kashmir and Chennai clubs at Srinagar. Congratulations to Real Kashmir FC for winning d match. They are playing so well n r favourites for championship this season. Goodluck
— Ram Madhav (@rammadhavbjp) December 26, 2019
अन्य न्यूज़