महाराष्ट्र: पालघर में भारी बारिश की वजह से पुल जलमग्न, 12 गांव से संपर्क कटा

heavy rains
ANI

महाराष्ट्र के पालघर जिले में भारी बारिश और बाढ़ के कारण एक पुल पर पानी जमा होने से कम से कम 12 गांव कट गए हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से उसगांव और वसई तालुका को जोड़ने वाला पंडारतारा पुल जलमग्न हो गया।

ठाणे/पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में भारी बारिश और बाढ़ के कारण एक पुल पर पानी जमा होने से कम से कम 12 गांव कट गए हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से उसगांव और वसई तालुका को जोड़ने वाला पंडारतारा पुल जलमग्न हो गया। अधिकारियों ने ने कहा कि क्षेत्र के कम से कम 12 गांव कट गए हैं और आने वाले दिनों में पानी निकलने तक स्थिति ऐसी ही रहेगी।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड बारिश: टिहरी में एक व्यक्ति की मौत, बदरीनाथ राजमार्ग भूस्खलन से अवरूद्ध

ठाणे जिले में भी बारिश से संबंधित घटनाएं सामने आई। आरडीएमसी के अध्यक्ष अविनाश सावंत ने कहा कि ठाणे शहर के वागले एस्टेट क्षेत्र में दोपहर एक बजे ईएसआईएस अस्पताल की तीसरी मंजिल की एक दीवार का हिस्सा गिर गया जिससे 73 वर्षीय एक महिला घायल हो गई। उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में मुंब्रा बाईपास रोड पर दोपहर के बजे पत्थर गिर गए जिसमें कोई घायल नहीं हुआ।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़