Breaking News: झारखंड के देवघर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के विमान में तकनीकी खराबी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान में शुक्रवार को तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण विमान को देवघर एयरपोर्ट पर ही रुकना पड़ा, जिससे उन्हें राष्ट्रीय राजधानी लौटने में कुछ देरी हुई।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान में शुक्रवार को तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण विमान को देवघर एयरपोर्ट पर ही रुकना पड़ा, जिससे उन्हें राष्ट्रीय राजधानी लौटने में कुछ देरी हुई।
देवघर एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी के विमान में तकनीकी खराबी
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिल्ली जा रहे विमान में झारखंड के देवघर एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण उन्हें राष्ट्रीय राजधानी लौटने में देरी हुई।
यह घटना उस समय हुई, जब पीएम मोदी चुनावी राज्य में अपने कार्यक्रम समाप्त कर दिल्ली लौटने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे। सुरक्षा उपाय के तौर पर विमान को उतार दिया गया, जबकि तकनीकी टीमें समस्या की पहचान करने और उसे हल करने में जुटी रहीं।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के पालघर में 15.6 लाख रुपये मूल्य के प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त, एक गिरफ्तार
प्रधानमंत्री ने आज झारखंड में दो रैलियों को संबोधित किया, जो आदिवासी नायक बिरसा मुंडा के सम्मान में मनाए जाने वाले जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया। ये कार्यक्रम 20 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से कुछ दिन पहले हुए।
अन्य न्यूज़