हवाला के पैसों से सोना खरीदा, सोना तस्करी मामले में रान्या राव का बड़ा कबूलनामा

ranya
Instagram
अभिनय आकाश । Mar 25 2025 6:38PM

डीआरआई का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील मधु राव ने कहा कि अधिकारियों ने अभिनेता के खिलाफ न्यायिक जांच शुरू करने के लिए धारा 108 के तहत नोटिस जारी किया है।

इस महीने की शुरुआत में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14.8 किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेता रान्या राव ने कबूल किया है कि सोने की खरीद के लिए इस्तेमाल किया गया पैसा हवाला चैनलों के जरिए भेजा गया था, तस्करी रोधी एजेंसी डीआरआई ने मंगलवार को एक अदालत को बताया। रान्या राव की जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान, डीआरआई का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील मधु राव ने कहा कि अधिकारियों ने अभिनेता के खिलाफ न्यायिक जांच शुरू करने के लिए धारा 108 के तहत नोटिस जारी किया है। 

इसे भी पढ़ें: Gold smuggling case: IPS पिता के प्रोटोकॉल का सहारा, दुबई से लौटने पर मिलती थी पुलिस की मदद

जांच का उद्देश्य वित्तीय अनियमितताओं की सीमा और कानून के किसी भी संभावित उल्लंघन का पता लगाना है। रान्या राव की जमानत याचिका अब तक दो बार खारिज हो चुकी है, एक बार निचली अदालत ने और दूसरी बार आर्थिक अपराधों के लिए विशेष अदालत ने। जमानत याचिका की ताजा सुनवाई में बहस पूरी हो चुकी है और अदालत ने 27 मार्च तक अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है। 3 मार्च को 31 वर्षीय अभिनेत्री को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ़्तार किया गया, जहाँ अधिकारियों ने अभिनेत्री से 12.56 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के बिस्कुट जब्त किए। उसके बाद उसके घर की तलाशी में कथित तौर पर 2.06 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये की भारतीय मुद्रा जब्त की गई।

इसे भी पढ़ें: अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी मामले में तरुण राजू की जमानत याचिका खारिज

सोना तस्करी मामले में रान्या राव के कबूलनामे का डीआरआई का बड़ा दावा ऐसे समय में आया है जब कुछ दिनों पहले ही उसने आरोप लगाया था कि उसके पास अभिनेत्री और उसके दोस्त तरुण राजू के दुबई की 26 यात्राएं करने के सबूत हैं, जिसमें वे सुबह निकलते थे और शाम तक वापस आ जाते थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़