राज्यसभा चुनाव: निर्मला सीतारमण और अभिनेता-नेता जग्गेश कर्नाटक से लड़ेंगे चुनाव

Nirmala Sitharaman
Google common license

भाजपा से निर्मला सीतारमण, अभिनेता-नेता जग्गेश कर्नाटक से राज्यसभा चुनाव लड़ेंगे।भाजपा के सूत्रों के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य प्रमुख वोक्कालिगा समुदाय को लुभाना और तुमकुरु जिले में पार्टी के जनाधार को और मजबूत करना है।

बेंगलुरु। कर्नाटक से राज्यसभा की चार सीट के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कन्नड़ फिल्म अभिनेता से नेता बने जग्गेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार होंगे। राज्यसभा सदस्य के रूप में छह साल का अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद सीतारमण कर्नाटक से अपने दूसरे कार्यकाल के लिए मुकाबले में होंगी। पार्टी ने तुमकुरु में तुरुवेकेरे के निवासी जग्गेश को मैदान में उतारकर चौंका दिया और निवर्तमान राज्यसभा सदस्य के सी राममूर्ति को फिर से उम्मीदवार बनाए जाने की अटकलों को खारिज कर दिया।

इसे भी पढ़ें: नहीं रहे हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री रूप सिंह, सीएम जयराम ठाकुर ने जताया शोक

भाजपा के सूत्रों के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य प्रमुख वोक्कालिगा समुदाय को लुभाना और तुमकुरु जिले में पार्टी के जनाधार को और मजबूत करना है। जग्गेश पहली बार मई 2008 में कांग्रेस विधायक के रूप में निर्वाचित हुए थे। एक साल बाद 2009 में उन्होंने पार्टी और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसी दौरान ‘ऑपरेशन लोटस’ हुआ था, जब भाजपा नेता बी एस येदियुरप्पा दोबारा मुख्यमंत्री बने थे। बाद में भाजपा ने जग्गेश को कर्नाटक विधान परिषद का सदस्य बनाया। भाजपा सूत्रों ने कहा कि पार्टी अभी भी जनता दल (सेक्युलर) की मदद से एक और उम्मीदवार को मैदान में उतारने की संभावना तलाश रही है और के सी राममूर्ति को एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतार सकती है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना काल में जो हुए बेसहारा, उनके साथ खड़े हैं PM मोदी, कहा- हर तरह से करेंगे मदद

हालांकि, जद (एस) ने जरूरी संख्या नहीं रहने के बावजूद कुपेंद्र रेड्डी को मैदान में उतारने की घोषणा की है। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश सोमवार को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। कर्नाटक से राज्यसभा की चार सीट के लिए चुनाव होना है, क्योंकि संसद के उच्च सदन के सदस्यों निर्मला सीतारमण, के सी राममूर्ति और जयराम रमेश का कार्यकाल 30 जून को खत्म हो रहा है। कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडीस के निधन के कारण एक सीट रिक्त हो गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़