किसानों के कर्ज माफ करने की योजना का विरोध करेगी भाजपा: फडणवीस
फडणवीस ने कर्ज माफी को किसानों के साथ विश्वासघात बताया। शिवसेना के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने दिन की शुरुआत में 30 सितंबर 2019 तक कर्ज लिए किसानों के दो लाख रुपए तक के ऋण माफ करने की योजना की घोषणा की थी।
नागपुर। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को घोषणा की, कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा किसानों के कर्ज माफ करने की योजना की घोषणा के विरोध में भाजपा प्रदर्शन करेगी। फडणवीस ने कर्ज माफी को “किसानों के साथ विश्वासघात” बताया। शिवसेना के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने दिन की शुरुआत में 30 सितंबर 2019 तक कर्ज लिए किसानों के दो लाख रुपए तक के ऋण माफ करने की योजना की घोषणा की थी।
Opposed a bill in Legislative Assembly for introducing ward system instead of Prabhag in Municipal Corporations
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 21, 2019
.
महापालिकांमध्ये प्रभाग पद्धती बदलून वॉर्ड पद्धती लागू करणाऱ्या विधेयकाला आज राज्य विधानसभेत तीव्र विरोध केला.https://t.co/rsZk9qNKeM
विधानसभा के बाहर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा, “हम किसानों से हुए धोखे के विरोध में राज्यवार प्रदर्शन करेंगे।” उन्होंने कहा, “भाजपा नीत सरकार द्वारा 2017 में की गई कर्जमाफी से पहले ही किसान लाभान्वित हो चुके हैं। हमने 1.5 लाख रुपए तक के कर्ज माफ किए थे। 2017 से 2019 के बीच ऐसे किसान बहुत कम होंगे जिनका कर्ज बकाया होगा।” फडणवीस ने कहा कि कर्जमाफी के असली हकदार वे किसान हैं जिनकी फसल बेमौसम बरसात से अक्टूबर में बर्बाद हुई।
अन्य न्यूज़