इस फॉर्मूले के तहत हरियाणा में सरकार बनाएगी भाजपा
भाजपा हरियाणा में सरकार गठन को लेकर काफी सक्रिय हो गई है। देर रात तक हरियाणा में सरकार गठन को लेकर पार्टी के आलाकमान में मंत्रणा भी चली। इसी बीच सिरसा की सांसद दो विधायकों को चार्टर प्लेन से लेकर दिल्ली पहुंच गईं।
भले ही महाराष्ट्र में भाजपा नेतृत्व वाली महायुती गठबंधन को जनता ने पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता वापसी में आने का मौका दे दिया है पर हरियाणा में खंडित जनादेश के बाद सत्ता बनाने को लेकर सभी पार्टियों ने चहल कदमी शुरू कर दी है। हालांकि 40 सीटों के साथ भाजपा नंबर एक की पार्टी है। ऐसे में जाहिर सी बात है कि राज्यपाल पहले सबसे बड़ी पार्टी को ही सरकार बनाने का आमंत्रण देंगे।
#UPDATE #HaryanaAssemblyPoll Results: BJP wins Ateli seat, taking their tally to 40. https://t.co/HjMdp7vswC pic.twitter.com/1e7u2feVE2
— ANI (@ANI) October 24, 2019
भाजपा भी सरकार बनाने का दावा ठोक रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कहकर संकेत भी दे दिया कि भाजपा ने हरियाणा में अच्छा प्रदर्शन किया है और आने वाले दिनों में भी मनोहर लाल हरियाणा में विकास करेंगे। पर अब सवाल यह उठता है कि आखिर भाजपा के इस आत्मविश्वास का कारण क्या है? कल शाम तक इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि दुष्यंत चौटाला जिस पार्टी को समर्थन देंगे हरियाणा में सरकार उसी पार्टी की बनेगी। तो क्या दुष्यंत चौटाला ने भाजपा को समर्थन दे दिया है? जी नहीं, दुष्यंत चौटाला ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं लेकिन भाजपा 46 के जादुई आंकड़े को छू सकती हैं। ऐसा माना जा रहा है कि हरियाणा में जीतने वाले 9 अन्य विधायकों में से 7 भाजपा का समर्थन कर सकते हैं। इन 7 विधायकों में से 6 ऐसे हैं जो पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़े थे। हालांकि जिन छह विधायकों के नाम खुलकर सामने आ रहे हैं उनमें हरियाणा लोकगीत पार्टी के गोपाल कांडा, रणजीत चौटाला, राकेश दौलताबाद, नयनपाल रावत, सोमवीर सांगवान और बलराज कुंडू हैं।
BJP MP Sunita Duggal after meeting BJP Working President J P Nadda, along with Gopal Kanda: I informed our senior leaders about the independent candidates & leaders from other parties, who are willing to extend their unconditional support to us, they are in contact with them. https://t.co/LrmjQQqZS0 pic.twitter.com/YyaWfjvjeZ
— ANI (@ANI) October 24, 2019
भाजपा हरियाणा में सरकार गठन को लेकर काफी सक्रिय हो गई है। देर रात तक हरियाणा में सरकार गठन को लेकर पार्टी के आलाकमान में मंत्रणा भी चली। इसी बीच सिरसा की सांसद दो विधायकों को चार्टर प्लेन से लेकर दिल्ली पहुंच गईं। विधायक थे रंजीत सिंह और गोपाल कांडा। सिरसा के सांसद सुनीता दुग्गल ने बताया कि दोनों विधायक के बिना शर्त भाजपा को समर्थन देने की बात कह रहे हैं। इसलिए वह उन्हें आलाकमान से मिलवाने के लिए दिल्ली लेकर आई हैं। इन दो नामों के अलावा बाकी के अन्य विधायक भाजपा के संपर्क में है। अनिल जैन, मनोहर लाल खट्टर और खुद कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा इन विधायकों से बातचीत करने में लगे हुए हैं। हालांकि राजनीतिक जानकार यह बताते हैं कि इन विधायकों से भाजपा को समर्थन लेने में ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि यह ऐसे विधायक हैं जो भाजपा के विचारों से जुड़े रहे हैं, भाजपा के लिए काम करते रहे हैं, लेकिन पार्टी ने जब उन्हें टिकट नहीं दिया तो यह निर्दलीय चुनाव लड़े।
अन्य न्यूज़