कर्नाटक सरकार गिरने के बाद गहलोत की भाजपा को चेतावनी, बोले- भारी पड़ेगा यह खेल
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पूरा देश देख रहा है किस प्रकार मोदीजी को भारी बहुमत मिला। लेकिन आम जनता को उम्मीद नहीं थी कि जीतने के बावजूद राजग सरकार इस प्रकार की हरकत करेगा।
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्नाटक के राजनीतिक घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए मंगलवार को कहा कि जनता सबकुछ देख रही है और आने वाले समय में यह भाजपा को भारी पड़ेगा। गहलोत से इस घटनाक्रम के बारे में पूछे जाने पर मंगलवार रात उन्होंने कहा कि ये घटनाक्रम लंबे समय से चल रहा है, पूरा देश देख रहा है किस प्रकार मोदीजी को भारी बहुमत मिला। लेकिन आम जनता को उम्मीद नहीं थी कि जीतने के बावजूद राजग सरकार इस प्रकार की हरकत करेगा।
इसे भी पढ़ें: कुमारस्वामी सरकार गिरने पर बोले राहुल, लालच की आज जीत हो गई
उन्होंने कहा कि कर्नाटक में आप तमाशा देख ही रहे हैं। जो कुछ हो रहा है यह जनता के जहन में बैठ रहा है और आने वाले वक्त में उन्हें ये भारी पड़ेगा। इनकी खुद की पार्टी में बगावत होगी, ये मैं कह सकता हूं। समय का इंतजार कीजिए। अंतिम विजय सत्य की होती है। गहलोत ने कहा कि ये लोग लोकतंत्र को खत्म करने का खेल खेल रहे हैं। इनका बस चले तो हिंदुस्तान भर में यही काम करेंगे और कोई काम तो है नहीं इनके पास। देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो रही है, युवाओं में आक्रोश पैदा हो रहा है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं। इन्हें उसकी चिंता नहीं है।
Congress-JDS govt in #Karnataka fell because of nefarious designs and power grabbing tactics of BJP. It's a dark day for democracy. People of this country gave a huge mandate to NDA and nobody expected they would engage in horse trading & destabilize govts on basis of money power pic.twitter.com/yiW2HY5cMN
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 23, 2019
अन्य न्यूज़