गुजरात चुनाव में बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत, पीएम मोदी की होगी ताबड़तोड़ रैलियां, 3 दिन में 8 जनसभाओं को करेंगे संबोधित

PM Modi public rally
ANI
अंकित सिंह । Nov 15 2022 9:29PM

प्रधानमंत्री का यह अभियान दक्षिण गुजरात से शुरू होने जा रहा है। 19 नवंबर को शाम 7:30 बजे वलसाड में वह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वलसाड में ही प्रधानमंत्री विश्राम करेंगे। इस दौरान वह स्थानीय भाजपा नेताओं से मुलाकात भी करेंगे।

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह का गृह राज्य होने की वजह से देश और दुनिया की नजर इस चुनाव पर है। गुजरात में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं जबकि नतीजे 8 नवंबर को आएंगे भाजपा ने इस चुनाव के लिए पूरी तरीके से अपनी रणनीति बना ली है। एक बार फिर से भाजपा के लिए स्टार प्रचारक की भूमिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहेंगे। 19 नवंबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा शुरू होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिनों तक गुजरात में चुनावी दौरा करेंगे। इन 3 दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 8 चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: Kaun Banega Gujaratna Sardar: भूपेंद्र पटेल बने Gujarat BJP CM Candidate, Owaisi ने AAP को बताया छोटा रिचार्ज

प्रधानमंत्री का यह अभियान दक्षिण गुजरात से शुरू होने जा रहा है। 19 नवंबर को शाम 7:30 बजे वलसाड में वह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वलसाड में ही प्रधानमंत्री विश्राम करेंगे। इस दौरान वह स्थानीय भाजपा नेताओं से मुलाकात भी करेंगे। 20 नवंबर को प्रधानमंत्री सुबह 10:15 बजे सोमनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद वह रविवार को चार चुनावी जनसभा को संबोधित भी करेंगे। पीएम मोदी का वरावल, धौराजी, अमरेली और बोटाड में चुनावी सभा होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री गांधीनगर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। 21 नवंबर को भी तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं। 21 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे सुरेंद्रनगर में प्रधानमंत्री की पहली जनसभा होगी। 

इसे भी पढ़ें: अमित शाह का दावा, गुजरात में तोड़ देगी बीजेपी सारे रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा सीटें जीतकर बनाएगी सरकार

इसके बाद जंबुसार में 2:00 चुनावी सभा होगी और शाम 4:00 बजे नवसारी में पीएम मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 की बैठक में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया के दौरे पर हैं। 19 नवंबर को गुजरात दौरे से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरुणाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश का भी दौरा करेंगे। पीएम मोदी सुबह 9:00 बजे अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके साथ ही वह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी जाएंगे। 2:00 बजे वह काशी तमिल संगमम के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके बाद मोदी 3 दिनों के लिए अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचेंगे और चुनावी ताकत झोकेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़