'कोई आश्चर्य नहीं, उन्होंने भगवान राम को काल्पनिक पात्र बताया था', Ram Mandir कार्यक्रम से कांग्रेस की दूरी पर BJP का तंज

manoj tiwari
ANI
अंकित सिंह । Jan 10 2024 5:36PM

बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। पिछले कुछ दशकों में कांग्रेस पार्टी ने वास्तव में यह देखने के लिए कोई कदम नहीं उठाया कि अयोध्या में एक मंदिर होना चाहिए। दरअसल, कांग्रेस-यूपीए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर भगवान राम के अस्तित्व को नकार दिया था।

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को इसे आरएसएस-भाजपा का कार्यक्रम बताकर राम मंदिर के निमंत्रण को 'सम्मानपूर्वक अस्वीकार' कर दिया। कांग्रेस के नेता राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगे। इसी के बाद अब भाजपा हमलावर हो गई है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि वे दर्शन के लिए कैसे जाएंगे? क्या यह सच नहीं है कि कांग्रेस ने यह सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ताओं को मैदान में उतारा कि वहां राम मंदिर का निर्माण न हो? उन्होंने भगवान राम को काल्पनिक पात्र बताया। राम सेतु को अस्वीकृत था। यह शुरू से ही उनकी मानसिकता रही है। 

इसे भी पढ़ें: Congress के न्याय यात्रा पर JP Nadda का तंज, 70 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली, OBC के मुद्दे पर भी घेरा

दिल्ली से सांसद ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि उनकी सोच बदलने वाली है...लेकिन देश की जनता ने संदेश दे दिया है कि उनके मन में भगवान राम के अलावा पीएम मोदी भी बसते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान राम सिर्फ बीजेपी और आरएसएस के नहीं बल्कि हर व्यक्ति के हैं ...अगर कांग्रेस को लगता है कि भगवान राम उनके नहीं हैं, तो यह उनकी समस्या है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "वे अपनी बयानबाजी में फंसे हुए हैं...उन्हें गंभीरता से क्यों लें? अगर वे नहीं जाएंगे तो उन्हें पछतावा होगा।"

बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। पिछले कुछ दशकों में कांग्रेस पार्टी ने वास्तव में यह देखने के लिए कोई कदम नहीं उठाया कि अयोध्या में एक मंदिर होना चाहिए। दरअसल, कांग्रेस-यूपीए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर भगवान राम के अस्तित्व को नकार दिया था। वे अदालत में खड़े थे और कभी भी शीघ्र सुनवाई नहीं चाहते थे। अब जब वहां एक मंदिर बन गया है, तो वे जो कह रहे हैं कि वे वहां नहीं होंगे, यह उसी का हिस्सा है जो उनका हमेशा से मानना ​​रहा है - कि वे वहां मंदिर नहीं चाहते थे और यह कह रहे हैं कि यह एक घटना है। 

इसे भी पढ़ें: नवाज ने मनमोहन को देहाती औरत बताया था तो आग बबूला हो गये थे मोदी, पर मालदीव के मंत्रियों की हरकत पर चुप रही कांग्रेस

भाजपा नेता ने साफ तौर पर कहा कि बीजेपी या आरएसएस तो एक बहाना है। वास्तव में, यह कांग्रेस पार्टी की अपनी सोच से मेल नहीं खाता है, अन्यथा, वे भगवान राम के प्रति स्नेह के कारण वहां होते और अयोध्या में होते और दुनिया भर में और भारत में लाखों भारतीयों के उत्साह को साझा करते। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़