पुलित्जर पुरस्कार विजेता फोटो पत्रकारों को बधाई देने पर भाजपा ने राहुल पर साधा निशाना
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 5 2020 8:33PM
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा कि जम्मू और कश्मीर से जुड़े जीवन की तस्वीरों के लिए पुलित्जर पुरस्कार जीतने के लिए भारतीय फोटो जर्नलिस्ट डार यासीन, मुख्तार खान और चन्नी आनंद को बधाई।
नयी दिल्ली। जम्मू कश्मीर के तीन फोटो पत्रकारों को पुलित्जर पुरस्कार जीतने पर बधाई देने को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा ने मंगलवार को सवाल किया कि क्या कांग्रेस कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा मानती है? भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने फोटो पत्रकारों को बधाई संदेश वाले ट्वीट को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लाया कि राहुल गांधी ने ऐसे लोगों को बधाई दी जो कश्मीर को विवादित क्षेत्र मानते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘क्या सोनिया गांधी जवाब देंगी?’’ क्या वे और कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी से सहमत हैं।’’
पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने आज उन लोगों को बधाई दी जिन्हें कश्मीर को विवादित क्षेत्र मानने पर पुरस्कार मिला। उन्होंने हैशटैग ‘एंटी नेशनल राहुल गांधी’ के साथ अपना संदेश पोस्ट किया। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा कि जम्मू और कश्मीर से जुड़े जीवन की तस्वीरों के लिए पुलित्जर पुरस्कार जीतने के लिए भारतीय फोटो जर्नलिस्ट डार यासीन, मुख्तार खान और चन्नी आनंद को बधाई। आपने हम सभी को गौरवान्वित किया हैं। भाजपा प्रवक्ता ने एक पुरस्कार विजेता फोटोग्राफर द्वारा लिये गए एक चित्र को भी पोस्ट किया और राहुल गांधी से पूछा किया क्या वे इसकी विषय वस्तु से सहमत हैं।Dear @RahulGandhi ji
— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 5, 2020
You congratulated Mr Dar who received the Pulitzer award today for photography.
One of the photographs is enclosed herewith
The caption mentions “Indian Occupied Kashmir”
Mr Rahul is Kashmir an integral part of India??
Answer#AntiNationalRahulGandhi pic.twitter.com/g5t3Jo2q6D
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़