लद्दाख में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में भाजपा ने स्थगित किए सभी राजनीतिक कार्यक्रम
सोमवार रात को पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में एक कर्नल समेत 20 भारतीय सैन्यकर्मी शहीद हो गए। पांच दशकों में यह चीन के साथ सबसे बड़ा सैन्य टकराव है जिससे क्षेत्र में सीमा पर पहले से ही तनावपूर्ण हालात और खराब हो गए हैं।
नयी दिल्ली। भाजपा ने लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में अपनी डिजिटल रैलियों समेत राजनीतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। पार्टी के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘‘गलवान घाटी में हमारी मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। देश उनका ऋणी है। मैं शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं। भाजपा ने डिजिटल रैलियों समेत सभी राजनीतिक कार्यक्रम अगले दो दिनों के लिए स्थगित करने का फैसला किया है।’’
गौरतलब है कि सोमवार रात को पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में एक कर्नल समेत 20 भारतीय सैन्यकर्मी शहीद हो गए। पांच दशकों में यह चीन के साथ सबसे बड़ा सैन्य टकराव है जिससे क्षेत्र में सीमा पर पहले से ही तनावपूर्ण हालात और खराब हो गए हैं।Supreme sacrifice of our brave soldiers while guarding our motherland in Galwan valley will always be remembered. Nation is indebted to them. I pay homage to martyrs.BJP has decided to postpone all its political programs including virtual rallies for next 2 days:BJP Pres JP Nadda pic.twitter.com/3qrYNGiUvE
— ANI (@ANI) June 18, 2020
अन्य न्यूज़