Hindenburg Research के आरोपों पर Congress ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, BJP ने दिया जवाब
कांग्रेस पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'विपक्ष के विदेश से ऐसे संबंध हैं कि वे भारत के हर संसद सत्र के दौरान अस्थिरता और अराजकता पैदा करते हैं। वे भ्रम के माध्यम से भारत में आर्थिक अराजकता पैदा करना चाहते हैं।'
हिंडनबर्ग रिसर्च ने शनिवार को एक रिपोर्ट जारी कर सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच और उनके पति धबल बुच पर गंभीर आरोप लगाए। रिपोर्ट में हिंडनबर्ग ने कहा कि सेबी चेयरपर्सन और उनके पति के पास उस विदेशी कोष में हिस्सेदारी है, जिसका उपयोग अदाणी समूह में कथित धन की हेराफेरी को लेकर इस्तेमाल किया गया। हिंडनबर्ग की इस नयी रिपोर्ट के सामने आते ही विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया।
कांग्रेस ने ‘घोटाले’ की पूरी जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति गठित करने की भी मांग की है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, 'दूध का दूध पानी का पानी अपने आप हो गया। भारत सरकार ने कोई विशेष जांच की तरफ ध्यान नहीं दिया था। हिंडनबर्ग ने ही एक और रिपोर्ट निकाली जिसमें इनका सारे कारनामे सबके सामने आ गए। ऑफशोर कंपनी में उनके निवेश सामने आ गए, जब सबकुछ सामने है तो सवाल उठता है कि माधवी बुच को जब SEBI का प्रमुख बनाया था तब क्या भारत सरकार को ये जानकारी नहीं थी? अगर नहीं थी तो ये बहुत बड़ी विफलता है। राहुल गांधी ने कहा था चौकीदार चोर है, वो साबित हो गया।'
दिल्ली: SEBI प्रमुख माधवी बुच और उनके पति पर लगे आरोपों वाली हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "दूध का दूध पानी का पानी अपने आप हो गया। भारत सरकार ने कोई विशेष जांच की तरफ ध्यान नहीं दिया था। हिंडनबर्ग ने ही एक और रिपोर्ट निकाली जिसमें इनका सारे कारनामे सबके… pic.twitter.com/hBhiZBQwC9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2024
इसे भी पढ़ें: Hindenburg Research Report । सेबी प्रमुख के बाद हिंडनबर्ग पर Adani Group का पलटवार, आरोपों को सिरे से खारिज किया
अब कांग्रेस पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'पिछले कुछ सालों से जब भी संसद सत्र शुरू होता है, एक विदेशी रिपोर्ट जारी हो जाती है। संसद सत्र से ठीक पहले बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री जारी की गई थी। संसद सत्र से ठीक पहले जनवरी में हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट आई थी। ये सभी घटनाक्रम संसद सत्र के दौरान होते हैं। विपक्ष के विदेश से ऐसे संबंध हैं कि वे भारत के हर संसद सत्र के दौरान अस्थिरता और अराजकता पैदा करते हैं। वे भ्रम के माध्यम से भारत में आर्थिक अराजकता पैदा करना चाहते हैं। अब वे सेबी पर हमला कर रहे हैं। कांग्रेस पिछले 30-40 सालों से हमेशा विदेशी कंपनियों के साथ क्यों खड़ी है? वह यूनियन कार्बाइड के साथ क्यों खड़ी थी?'
#WATCH | Delhi: BJP MP Sudhanshu Trivedi says, "For the past few years, whenever the Parliament session commences, a foreign report gets released. BBC documentary was released just before the Parliament session. The Hindenberg report came in January just before the Parliament… pic.twitter.com/ueOyC9DvRs
— ANI (@ANI) August 11, 2024
अन्य न्यूज़