BJP ने राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, बंगाल से अनंत महाराज के नाम ने चौंकाया, जानें इनके बारे में
भाजपा ने पश्चिम बंगाल से अनंत महाराज को टिकट दिया है। अनंत महाराज के नाम ने सबको चौंकाया है। हालांकि जब से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशित प्रमाणिक ने उनके साथ बैठक की थी, तब से इस बात की चर्चा तेज हो गई थी।
24 जुलाई को राज्यसभा के लिए चुनाव होने हैं। इसको लेकर भाजपा ने आज 3 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। भाजपा ने गुजरात से बाबूभाई जेसंगभाई देसाई और केसरीदेव सिंह चाला को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर गुजरात से पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल से भी भाजपा ने अपना उम्मीदवार उतारा है। भाजपा ने पश्चिम बंगाल से अनंत महाराज को टिकट दिया है। अनंत महाराज के नाम ने सबको चौंकाया है। हालांकि जब से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशित प्रमाणिक ने उनके साथ बैठक की थी, तब से इस बात की चर्चा तेज हो गई थी। बंगाल की 6 राज्यसभा सीटों के लिए 24 जुलाई को मतदान होंगे। 5 पर टीएमसी और एक पर भाजपा की जीत मानी जा रही है।
इसे भी पढ़ें: Rajya Sabha polls: हाथ में है 80 हजार नगद, 4 साल में संपत्ति में 29.4 प्रतिशत की हुई वृद्धि, राज्यसभा हलफनामे में जयशंकर ने दी जानकारी
कौन है आनंद महाराज
पश्चिम बंगाल से अलग ग्रेटर कूचबिहार राज्य की मांग आनंद राय महाराज लगातार करते रहे हैं। अनंत महाराज प्रभावशाली राजबंशी समाज से आते हैं। वह भाजपा से लगातार जुड़े रहे हैं। राजबंशी पश्चिम बंगाल में अनुसूचित जाति में आती है। उत्तर बंगाल में इस समुदाय का लगभग 30% मतदाता है जो कि 54 सीटों पर अपना प्रभाव रखते हैं। यही कारण है कि भाजपा ने अनंत महाराज को लेकर बड़ा दांव खेला है। पश्चिम बंगाल के कूचबिहार, दिनाजपुर और जलपाईगुड़ी में इनका प्रभाव है। अनंत महाराज ग्रेटर कोचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। प्रमाणिक ने कहा कि अगर अनंत जैसे लोग संसद में जाएंगे तो इससे पूरे राज्य को फायदा होगा।
इसे भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग, फेक ट्वीट, कई बार हुई गिरफ्तारी, कौन हैं साकेत गोखले, जिन्हें ममता बनर्जी राज्यसभा में भेज रही हैं?
टीएमसी के उम्मीदवार
वहीं, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पश्चिम बंगाल में राज्यसभा की छह सीटों के लिए सोमवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। इन उम्मीदवारों में डेरेक ओ’ब्रायन, सुखेंदु शेखर रे और डोला सेन शामिल हैं। ओ’ब्रायन 2011 से सांसद हैं और राज्यसभा में पार्टी के नेता हैं जबकि 2012 में संसद के ऊपरी सदन में चुने गए रे उप मुख्य सचेतक हैं। वरिष्ठ नेता डोला सेन 2017 में सांसद बनीं। जिन लोगों को पहली बार राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है उनमें बांग्ला संस्कृति मंच के अध्यक्ष समीरुल इस्लाम, टीएमसी के अलीपुरद्वार जिले के अध्यक्ष प्रकाश चिक बडाइक और आरटीआई कार्यकर्ता एवं टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले शामिल हैं।
अन्य न्यूज़