असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने के लिए विस अध्यक्ष ने भाजपा विधायकों को किया निलंबित
सदन से निलंबित होने के बाद गुप्ता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चैंबर के बाहर धरने पर बैठ गए। गुप्ता ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों के राजधानी के तुगलकाबाद क्षेत्र में रविदास मंदिर के गिराने के मुद्दे पर सदन में हंगामा करने पर आपत्ति जतायी थी और हंगामे का वर्णन करने के लिए एक हिंदी शब्द का इस्तेमाल किया था।
नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक और विपक्ष के नेता विजेंदर गुप्ता को शुक्रवार को सदन में असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने के लिए निलंबित कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गुप्ता को मौजूदा विधानसभा सत्र में दो दिन तक हिस्सा लेने की इजाजत नहीं होगी। उन्होंने सदन की कार्यवाही में व्यवधान डालने के लिए भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा को मार्शल बुला कर बाहर करवा दिया।
Delhi:BJP-Akali MLAs protested outside Delhi CM A Kejriwal's office. Leader of Opposition V Gupta says,'We wanted to introduce congratulatory resolution on revocation of Article 370,we weren't allowed to do so. I have been suspended for entire session&MS Sirsa was marshalled out' pic.twitter.com/sHrfW9SdR3
— ANI (@ANI) August 23, 2019
सदन से निलंबित होने के बाद गुप्ता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चैंबर के बाहर धरने पर बैठ गए। गुप्ता ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों के राजधानी के तुगलकाबाद क्षेत्र में रविदास मंदिर के गिराने के मुद्दे पर सदन में हंगामा करने पर आपत्ति जतायी थी और हंगामे का वर्णन करने के लिए एक हिंदी शब्द का इस्तेमाल किया था। इस खास शब्द पर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने नाराजगी जाहिर की औरविपक्ष के नेता से माफी की मांग करते हुए हंगामा किया। विधानसभा अध्यक्ष ने बाद में इस शब्द को कार्यवाही से निकाल दिया।
अन्य न्यूज़