खरखौदा विधानसभा सीट से बीजेपी के Pawan Kharkhoda पेश करेंगे चुनौती, कांग्रेस का मजबूत गढ़ रहा है यह क्षेत्र

Pawan Kharkhoda
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Anoop Prajapati । Sep 17 2024 7:22PM

बीजेपी ने दो लिस्ट जारी करके अबतक अपने 88 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। तो वहीं राज्य में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों के चयन को लेकर चले लंबे मंथन के बाद ज्यादातर सीटों पर नेताओं को टिकट बांट दिए हैं। इलाके भी सभी क्षेत्रीय पार्टियां भी अपने उम्मीदवारों के नामों को जारी कर चुकी हैं।

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने दो लिस्ट जारी करके अबतक अपने 88 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। तो वहीं राज्य में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों के चयन को लेकर चले लंबे मंथन के बाद ज्यादातर सीटों पर नेताओं को टिकट बांट दिए हैं। इलाके भी सभी क्षेत्रीय पार्टियां भी अपने उम्मीदवारों के नामों को जारी कर चुकी हैं। इस सबके बीच खरखौदा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी पवन खरखौदा ने इस बार कमल खिलाने का दावा किया है। बीजेपी ने खरखौदा विधानसभा सीट से पवन खरखौदा चुनावी मैदान में उतारा है।

टिकट मिलने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा उम्मीदवार पवन खरखौदा ने कहा है कि मुझ पर विश्वास जताने के लिए मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि यहां पर इस बार कमल खिलाने का काम करेंगे। साल 2019 में सोनीपत जिले के अंतर्गत आने वाली खरखौदा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत हास‍िल की थी। राज्य की इस विधानसभा को कांग्रेस का गढ़ भी माना जाता है। पवन खरखौदा ने कहा, खरखौदा विधानसभा में 15 साल से कांग्रेस के विधायक हैं। लेकिन, उनके 15 साल के शासन में भी यहां पर समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। 

उन्होंने दावा किया कि जनता के बीच में विधायक आते नहीं है। इसलिए क्षेत्र की जनता अब बदलाव चाहती है और इस बार मुझे पूर्ण विश्वास है कि बदलाव होगा। उन्होंने कहा भाजपा के सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं। पार्टी में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं है। सभी एकजुट होकर भाजपा का परचम लहराने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि यह हुड्डा का गढ़ है, मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस के झूठ का अब पर्दाफाश हो चुका है। वह खत्म हो चुके हैं। बीते 10 साल से यहां डबल इंजन की सरकार है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़