नेशनल कॉन्फ्रेंस की सर्वदलीय बैठक के खिलाफ भाजपा की रणनीति तैयार ! रविंदर रैना ने कही यह अहम बात
भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना ने बताया कि पार्टी की बैठक चल रही है। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी नेता जो दुष्प्रचार कर रहे हैं, वह बहुत बड़ी साजिश है। कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के लोग चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर की स्थिति खराब हो।
श्रीनगर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू-कश्मीर की संशोधित मतदाता सूची में गैर स्थानीय मतदाताओं को शामिल करने के मुद्दे पर नेशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा बुलायी गई सर्वदलीय बैठक के खिलाफ जवाबी रणनीति तैयार करने के लिए एक बैठक बुलाई। भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जम्मू में पार्टी की बैठक चल रही है।
इसे भी पढ़ें: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती का दावा, गेट पर ताला लगाकर किया गया नजरबंद, घर के बाहर CRPF तैनात
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना ने बताया कि पार्टी की बैठक चल रही है। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी नेता जो दुष्प्रचार कर रहे हैं, वह बहुत बड़ी साजिश है। कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के लोग चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर की स्थिति खराब हो।
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में ग्रेनेड हमला करने के मामले में दो आतंकवादी गिरफ्तार
रविंदर रैना ने बुलाई बैठक
रविंदर रैना ने नेशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा बुलायी गई सर्वदलीय बैठक के खिलाफ जवाबी रणनीति तैयार करने के लिए जम्मू के पार्टी मुख्यालय में भाजपा नेताओं की बैठक बुलाई। गौरतलब है कि संशोधित मतदाता सूची में गैर स्थानीय मतदाताओं को शामिल किए जाने के मुद्दे को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी हमलावर है। हालांकि, प्रशासन ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि मतदाता सूची के संक्षिप्त संशोधन के बाद 25 लाख से अधिक मतदाताओं के शामिल होने की खबरों में निहित स्वार्थों के चलते तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।
Jammu, J&K | BJP party meeting is being held here. The propaganda that Congress, National Conference & PDP leaders are doing in J&K is a very big conspiracy. People of congress, PDP & NC wants that the situation in J&K should be disturbed: Ravinder Raina, J&K BJP president pic.twitter.com/q5zK2GzoPU
— ANI (@ANI) August 22, 2022
अन्य न्यूज़