भाजपा सांसद Kamaljeet Sehrawat ने साधा केजरीवाल पर निशाना, हरियाणा में प्रचार कर रहे AAP संयोजक को दिखाया आईना

MP Kamaljeet Sehrawat
prabhasakshi
Anoop Prajapati । Sep 28 2024 3:10PM

सांसद कमलजीत सेहरावत ने कहा कि दिल्ली में सभी सात लोकसभा जीतने के बाद अब पार्टी का पूरा ध्यान हरियाणा में विधानसभा चुनाव जीतने पर है। इसीलिए पूरी पार्टी पिछले 10 साल में भाजपा सरकार के दौरान हुए कामों को लेकर आम जनता के बीच वोट मांगने जा रही है।

अगले महीने हरियाणा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर प्रभासाक्षी की टीम राज्य के बादली क्षेत्र में पहुंची है। जहां हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ओपी धनखड़ के लिए वोट मांग रहीं दिल्ली की सांसद कमलजीत सहरावत से बात की।

बातचीत के दौरान सांसद कमलजीत सेहरावत ने कहा कि दिल्ली में सभी सात लोकसभा जीतने के बाद अब पार्टी का पूरा ध्यान हरियाणा में विधानसभा चुनाव जीतने पर है। इसीलिए पूरी पार्टी पिछले 10 साल में भाजपा सरकार के दौरान हुए कामों को लेकर आम जनता के बीच वोट मांगने जा रही है। जिससे हरियाणा में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार तेज गति से विकास कर सके। बादली से कांग्रेस के वर्तमान विधायक पर भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि वह क्षेत्र से पिछले 5 साल से लगातार गायब हैं।

इसके अलावा बीजेपी नेता ने बताया कि वे जनता से किये अपने वादों को पूरा नहीं कर सके हैं। इसीलिए क्षेत्र की जनता अपने विधायक से खुश नहीं है, जबकि ओपी धड़कन के पिछले कार्यकाल में बादली के लोगों का अभूतपूर्व विकास हुआ था। इसीलिए जनता इस बार निश्चित रूप से जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री और राज्य में पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा सांसद ने दावा किया कि यह भ्रष्ट लोगों की पार्टी हो चुकी है। 

जिसने अब तक किए अपने वादों में से किसी को भी पूरा नहीं किया है। इस सबके अलावा भी सांसद सहरावत ने दिल्ली की नई मुख्यमंत्री अतिशी पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि उन्होंने पिछले 6 महीने से लगातार दिल्ली की जनता को पानी की समस्या के लिए परेशान किया है और भी सिर्फ मुख्यमंत्री का मुखौटा लगाकर दिल्ली की सत्ता संभाल रही हैं जो। एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता है, बल्कि उन्हें अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए फैसले लेने चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़