पैदल मार्च कर राष्ट्रपति भवन जाएंगे भाजपा विधायक, महामहिम से केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की करेंगे मांग
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी कहा कि दिल्ली भाजपा के सभी विधायक 6 सितंबर को महामहिम राष्ट्रपति महोदया से भेंट करके अरविंद केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनके उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हजारों करोड़ रुपए के शराब का घोटाला किया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आबकारी नीति से लेकर शिक्षा व्यवस्था तक हंगामा बरपा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी के बीच वाकयुद्ध चल रहा है। दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। इसी कड़ी में भाजपा नेता मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। जहां पर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार को बर्खास्त करने की मांग की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: सिसोदिया के आरोपों को CBI ने किया खारिज, कहा- जांच में शामिल नहीं था सुसाइड करने वाला अधिकारी
महामहिम से मिलेंगे भाजपा विधायक
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी कहा कि दिल्ली भाजपा के सभी विधायक 6 सितंबर को महामहिम राष्ट्रपति महोदया से भेंट करके अरविंद केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनके उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हजारों करोड़ रुपए के शराब का घोटाला किया है। इस घोटाले में अरविंद केजरीवाल शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि भाजपा के सभी विधायक सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर महामहिम राष्ट्रपति महोदया से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि 10 बजे विजय चौक से पैदल मार्च करके राष्ट्रपति जाएंगे, जहां पर राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन सौपेंगे और उनसे मांग करेंगे कि अरविंद केजरीवाल सरकार को बर्खास्त किया जाएगा क्योंकि अरविंद केजरीवाल सरकार ने आबकारी नीति लागू करके हजारों करोड़ रुपए का घोटाला किया है।
इसे भी पढ़ें: लालू यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे नीतीश कुमार, विपक्षी एकता के मिशन पर आज राहुल से दिल्ली में मुलाकात
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि शिक्षा में सैकड़ों करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है और सीवीसी की रिपोर्ट आ गई है। इसके अलावा डीटीसी में 3200 करोड़ रुपए का घोटाला है, जिसकी सीबीआई जांच कर रही है। जबकि दिल्ली जल बोर्ड में 58,000 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच शुरू हो गई है। ऐसे में भाजपा के सभी विधायक मंगलवार को सुबह पैदल मार्च करके राष्ट्रपति भवन जाएंगे।
दिल्ली भाजपा के सभी विधायक 6 सितंबर को महामहिम राष्ट्रपति महोदया से भेंट करके दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की करेंगे मांग।@narendramodi @JPNadda @AmitShah @blsanthosh @PandaJay @BJP4India pic.twitter.com/dZHb6igoyR
— Ramvir Singh Bidhuri (@RamvirBidhuri) September 5, 2022
अन्य न्यूज़