भाजपा विधायक बोले, जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं बना तो अशांत हो जाएगा देश

bjp-mla-said-if-the-population-control-law-is-not-made-the-country-will-become-turbulent
[email protected] । Oct 29 2019 12:53PM

बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र के भाजपा विधायक सिंह ने सोमवार की शाम अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की वकालत की।

बलिया (उप्र)। अपने बयानों के लिये अक्सर चर्चा में रहने वाले भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि यह कानून नहीं बना तो देश अशांत हो जायेगा।

इसे भी पढ़ें: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा? गिरिराज ने दिया चौंकाने वाला बयान

बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र के भाजपा विधायक सिंह ने सोमवार की शाम अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की वकालत की। उन्होंने कहा कि यह कानून नहीं बना तो देश अशांत हो जायेगा और राष्ट्र विरोधी ताकतें सिर उठाने लगेंगी।

इसे भी पढ़ें: बदरुद्दीन बोले- ज्यादा बच्चे पैदा करे मुसलमान, गिरिराज ने पूछा- इस्लाम सिर्फ बच्चा पैदा करने की फैक्ट्री?

उन्होंने ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रमुख तथा सांसद बदरुद्दीन अजमल के एक कथित बयान पर प्रतिक्रिया में कहा कि मुस्लिम नेता अपनी संस्कृति और मिशन के तहत ऐसे बयान दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सांसद अजमल ने असम सरकार द्वारा दो से ज्यादा बच्चों के माता-पिता को सरकारी नौकरी न देने सम्बन्धी प्रस्तावित कानून पर कहा था कि सरकार मुसलमानों को नौकरी न देने के लिये यह प्रस्ताव लायी है लेकिन मुस्लिम किसी की नहीं सुनेंगे और संतानोत्पत्ति जारी रखेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़