भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, राहुल को रावण तो प्रियंका को बताया शूर्पणखा
[email protected] । Jan 30 2019 2:16PM
उन्होंने कहा, ''राम की भूमिका में मोदी हैं और रावण की भूमिका में राहुल हैं जिन्होंने अपनी बहन शूर्पणखा को उतारा है। मान कर चलिये कि लंका विजय हो गयी।
बलिया (उप्र)। भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 'रावण' और उनकी बहन प्रियंका गांधी को 'शूर्पणखा' बताया है। बैरिया से विधायक सुरेन्द्र सिंह ने मंगलवार को कहा, 'आप जानते हैं कि जब राम और रावण का युद्ध होने वाला था तो पहले रावण ने अपनी बहन शूर्पणखा को भेजा था।'
BJP MLA Surendra Singh makes a controversial statement on @RahulGandhi and Priyanka Gandhi calling them Ravan and Surpanakha. pic.twitter.com/eirxBHsnEu
— HTN News (@NewsHtn) January 30, 2019
उन्होंने कहा, 'राम की भूमिका में मोदी हैं और रावण की भूमिका में राहुल हैं जिन्होंने अपनी बहन शूर्पणखा को उतारा है। मान कर चलिये कि लंका विजय हो गयी। इसमें कोई संदेह नहीं है कि मोदी फिर से भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।' सिंह पहले भी अपने बयानों को लेकर विवादों में घिर चुके हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़