विधानसभाध्यक्ष के लिए भाजपा ने विजय शाह को बनाया उम्मीदवार
विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है, जिसको लेकर कमलनाथ ने संवाददाताओं से कहा कि मैं उनके निर्णय का स्वागत करता हूं।
भोपाल। मध्यप्रदेश में हाल ही में सत्ता में आई कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार द्वारा विधानसभा अध्यक्ष पद के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद विपक्षी दल भाजपा ने भी इस दौड़ में अपना उम्मीदवार उतार दिया है। कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव से विधायक एन पी प्रजापति ने विधानसभा सचिवालय में नामांकन दाखिल किया वहीं भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर खंडवा जिले के हरसूद से विधायक एवं पूर्व मंत्री विजय शाह ने पर्चा भरा। भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति में वरिष्ठतम विधायक को चुनने की परंपरा को नहीं निभाया है।
इसे भी पढ़ें: MP-राजस्थान में विधायक दल के नेताओं का चुनाव करवाएंगे राजनाथ और जेटली
विधानसभा अध्यक्ष पद के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने के समय शाह के साथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के अन्य नेता भी मौजूद थे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘लोकतंत्र परंपरा से चलता है। मध्यप्रदेश में परंपरा का लम्बा इतिहास रहा है लेकिन कांग्रेस स्थापित परंपराओं से भटक गई है। हमारी या उनकी पार्टी के वरिष्ठतम विधायकों (नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों में) में से किसी को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाना चाहिये था। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी वरिष्ठतम लोकसभा सांसद होने के नाते लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर बनाये गये थे।
हमारे साथी श्री @bhargav_gopal जी को विधानसभा में विपक्ष का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई। मुझे विश्वास है कि आप सदन में गरीबों, वंचितों की आवाज मुखर करेंगे। pic.twitter.com/sn3awPWhtX
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 7, 2019
इसे भी पढ़ें: शिवराज पर यादव का तंज, बूढ़े टाइगर को सर्कस में काम दे सकते हैं
विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की ओर से उम्मीदवार उतारे जाने का स्वागत करते हुए कमलनाथ ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं उनके निर्णय का स्वागत करता हूं। कल (मंगलवार) सब कुछ साफ हो जायेगा। प्रोटेम स्पीकर के चुनाव में वरिष्ठतम सदस्य को चुनने की परंपरा तोड़ने के भाजपा के आरोप पर उन्होने कहा कि इस मामले में मुझे उनसे कुछ सीखना नहीं है।’ इसबीच, प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा, ‘मध्यप्रदेश में सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाता रहा है और भाजपा इसका पालन करेगी।’
अन्य न्यूज़