उत्तर प्रदेश में भाजपा विधायक दल की बैठक 24 मार्च को होने की संभावना

BJP Legislature Party

प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को पीटीआई- को बताया “वैसे तो नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों की बैठक का कोई समय तारीख तय नहीं है लेकिन संभावना है कि आगामी 24 मार्च को यह बैठक हो सकती है।” प्रदेश भाजपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने बताया “विधायक दल की जो बैठक 21 मार्च को होनी थी।

लखनऊ, 20 मार्च उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल की बैठक नई सरकार के शपथ लेने के एक दिन पहले आगामी 24 मार्च को होने की संभावना है। प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया “वैसे तो नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों की बैठक का कोई समय तारीख तय नहीं है लेकिन संभावना है कि आगामी 24 मार्च को यह बैठक हो सकती है।” प्रदेश भाजपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने बताया “विधायक दल की जो बैठक 21 मार्च को होनी थी वह संभवतः 24 मार्च तक के लिए टल गई है।”

इसे भी पढ़ें: द कश्मीर फाइल्स फिल्म के निर्माता भारत में मुसलमानों की हत्याओं पर भी फिल्म बनाएं : आईएएस अधिकारी

पार्टी सूत्रों के मुताबिक 25 मार्च को नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना जाएगा, जिनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के हालिया विधानसभा चुनाव में पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है। विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्रीरघुवर दासको पार्टी विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षक बनाकर उत्तर प्रदेश भेजा जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़