भाजपा नेता तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार, कपिल मिश्रा बोले- एक सच्चे सरदार से इतना डर क्यों?

tajinder bagga
Twitter
अंकित सिंह । May 6 2022 9:55AM

फिलहाल तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान ट्वीट कर बताया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दी धमकी से संबंधित मामले में पंजाब पुलिस ने भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ़्तार किया है।

भाजपा के तेज तर्रार नेताओं में से एक तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक मोहाली पुलिस ने तजिंदर के खिलाफ साइबर सेल में दर्ज मामले को लेकर उनकी गिरफ्तारी की है। इससे पहले भी पंजाब पुलिस तजिंदर बग्गा के घर पहुंची थी। उस समय भी तजिंदर सिंह बग्गा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था। तजिंदर बग्गा ने लिखा था, 'अरविंद केजरीवाल अगर तुम्हें लगता है कि झूठे केस करके डरा लोगे, तो यह तुम्हारी गलतफहमी है। जितनी ताकत है ना उतने केस दर्ज कर, फिर भी तुम्हारी पोल इसी तरीके से खोलता रहूंगा।'

फिलहाल तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान ट्वीट कर बताया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दी धमकी से संबंधित मामले में पंजाब पुलिस ने भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ़्तार किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि लुच्चे-लफ़ंगो की पार्टी भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने गिरफ़्तार किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को दिया था “जीने नही देंगे” की धमकी।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी पर ट्वीट को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सिंह देव ने भाजपा नेता कपिल मिश्रा और दो अन्य के खिलाफ थाने में की शिकायत

दूसरी ओर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी केजरीवाल और पंजाब की आप सरकार पर जबरदस्त तरीके से पलटवार किया है। कपिल मिश्रा ने ट्वीट में लिखा, 'तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस के 50 जवान घर से गिरफ्तार करके ले गए। तजिंदर पाल सिंह बग्गा एक सच्चा सरदार है उसे ऐसी हरकतों से ना डराया जा सकता है, ना कमजोर किया जा सकता। एक सच्चे सरदार से इतना डर क्यों?'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़