बीजेपी नेता इंदु वर्मा ने थामा कांग्रेस का हाथ, बन सकती हैं भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती

Indu Verma
Himachal Congress
रेनू तिवारी । Jul 23 2022 9:45AM

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता और हिमाचल प्रदेश परिवार एवं बाल कल्याण बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष इंदु वर्मा शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गईं। वह तीन बार विधायक रहे राकेश वर्मा की पत्नी हैं। इस परिवार की शिमला जिले में अच्छी राजनीतिक पकड़ है।

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता और हिमाचल प्रदेश परिवार एवं बाल कल्याण बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष इंदु वर्मा शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गईं। वह तीन बार विधायक रहे राकेश वर्मा की पत्नी हैं। इस परिवार की शिमला जिले में अच्छी राजनीतिक पकड़ है। इंदु वर्मा राज्य में महिला जागरूकता मंच नामक गैर सरकारी संगठन भी चलाती हैं। कांग्रेस में उनका स्वागत करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के हिमाचल प्रदेश प्रभारी सचिव राजीव शुक्ला ने कहा कि इंदु वर्मा के आने से पार्टी को आगामी चुनाव में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: यूपी के हाथरस में कांवड़ श्रद्धालुओं को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही 6 शिव भक्तों ने तोड़ा दम 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हिमाचल प्रदेश के प्रभारी सचिव राजीव शुक्ला ने कांग्रेस में उनका स्वागत करते हुए कहा कि उनके प्रवेश से पार्टी को आगामी चुनावों में मदद मिलेगी। भाजपा हाल के उपचुनावों के बाद निराशा का सामना कर रही है जिसमें लोगों ने पार्टी का पक्ष नहीं लिया। उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार होगी।

इसे भी पढ़ें: CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, दिल्ली सरकार के 255 स्कूलों में सौ प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण

 

राजीव शुक्ला ने यह भी घोषणा की कि कांग्रेस 27 जुलाई को धर्मशाला से 'युवा रोजगार यात्रा' शुरू करेगी ताकि युवाओं में बेरोजगारी की स्थिति के बारे में जागरूकता पैदा की जा सके और उन्हें यह समझाने की कोशिश की जा सके कि पार्टी सत्ता में आने पर रोजगार के अवसर पैदा करेगी। 

उन्होंने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो राज्य में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन प्रणाली वापस लाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़