BJP leader ने दल-बदलने के सिलसिले को लेकर पार्टी नेतृत्व की आलोचना की

Tathagata Roy
प्रतिरूप फोटो
ANI

अलीपुरद्वार निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक सुमन कांजीलाल टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में रविवार को सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हो गए।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सुमन कांजीलाल के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता तथागत रॉय ने नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने के सिलसिले पर रोक लगाने में नाकाम रहने के लिए राज्य नेतृत्व की आलोचना की और कहा कि पार्टी को गद्दारों की फौज चला रही है। अलीपुरद्वार निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक सुमन कांजीलाल टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में रविवार को सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हो गए।

इसे भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ पर राहुल गांधी की टिप्पणी ‘ओछी और निंदनीय’ : भूपेंद्र सिंह चौधरी

रॉय ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘‘अगर पार्टी में खराब तत्वों को शामिल किया जाएगा तो यही नतीजा होगा। 2021 के विधानसभा चुनाव में करारी हार के बावजूद पार्टी में कोई गंभीर सुधार नहीं हुआ। पार्टी सत्तारूढ़ खेमे से लड़ने के लिए उन लोगों पर निर्भर नहीं रह सकती जो टीएमसी या माकपा से आए हैं।’’ बहरहाल, भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने रॉय की टिप्पणियों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़