भाजपा नेता मरांडी ने पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई कमी को दीपावली का उपहार बताया

babulal marandi

मरांडी ने बुधवार देर शाम ट्वीट कर कहा कि दीपावली की पूर्व संध्या पर पेट्रोल पर पांच रुपये और डीज़ल पर 10 रुपये प्रति लीटर का उत्पाद शुल्क कम करने का केंद्र सरकार का निर्णय जनहित में है।

मेदिनीनगर| झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबू लाल मरांडी ने केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में की गयी कटौती को देशवासियों के लिए ‘दीपावली का उपहार’ बताया है।

मरांडी ने बुधवार देर शाम ट्वीट कर कहा कि दीपावली की पूर्व संध्या पर पेट्रोल पर पांच रुपये और डीज़ल पर 10 रुपये प्रति लीटर का उत्पाद शुल्क कम करने का केंद्र सरकार का निर्णय जनहित में है।

इसे भी पढ़ें: झारखंड के स्कूल-कॉलेज में लागू होंगे एनसीसी के नये पाठ्यक्रम

उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा, देश को दीपावली का उपहार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करता हूं। साथ ही भाजपा नेता ने झारखंड सरकार को सलाह दी कि वह भी मूल्य वर्धित कर (वैट) की दर कम करके राज्य की जनता को और राहत प्रदान करे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़