असली मुद्दों की अनदेखी करके भावनात्मक मुद्दों को उठा रही है भाजपा: शरद पवार
शिव सेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे के वर्ली विधानसभा सीट से नामांकन करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। साथ ही उन्होंने ठाकरे को शुभकामनाएं भी दीं।
ठाणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा के पास किसान आत्महत्या और सूखे जैसी ज्वलंत समस्याओं का कोई समाधान नहीं है और इसलिए वह विधानसभा चुनाव में अनुच्छेद 370 और राम मंदिर जैसे भावनात्मक मुद्दों को उठा रही है। पवार ने भाजपा नीत राजग सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को परेशान करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई जैसी केन्द्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। वह राकांपा नेता एवं मुंब्रा-कालवा क्षेत्र से विधायक जितेन्द्र अवहाद के नामांकन दाखिल करने के बाद निकाली गई रैली में शामिल होने के उपरांत संवाददाताओं से बात कर रहे थे।
शेतीप्रमाणे राज्यातील उद्योगधंदेही महत्त्वाचे आहेत. राज्यकर्ते कारखानदारी कमी करण्याचे काम करत आहेत. फक्त नाशिक जिल्ह्यात जवळपास हजारो तरुण बेरोजगार झाले. राज्यात बेरोजगारीचे प्रमाण दिवसेंदिवस वाढत आहे. त्यातून गुन्हेगारीचे प्रमाण वाढतेय. pic.twitter.com/PqoWqlocD3
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) October 3, 2019
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के 2014 के चुनावी हलफनामें पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मामला विचाराधीन है लेकिन उन्हें अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों का ब्योरा देना चाहिए था।गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने बंबई उच्च न्यायालय के उस फैसले को दो दिन पहले खारिज कर दिया था जिसमें 2014 के चुनावी हलफनामे में आपराधिक मामलों की जानकारी छिपाने के मामले में फडवीस को क्लीन चिट दी गई थी। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा के पास किसान आत्महत्या और सूखे जैसी ज्वलंत समस्याओं का कोई समाधान नहीं है और इसलिए वह विधानसभा चुनाव में अनुच्छेद 370 और राम मंदिर जैसे भावनात्मक मुद्दों को उठा रही है।
इसे भी पढ़ें: चुनाव से पहले नाराज हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़से, दाखिल किया निर्दलीय नामांकन
उनके और उनके रिश्तेदार अजित पवार के खिलाफ बैंक घोटाले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दर्ज मामले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आर्थिक जांच एजेंसी के अधिकारियों को ‘ऊपर से आदेश हैं।’शिव सेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे के वर्ली विधानसभा सीट से नामांकन करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। साथ ही उन्होंने ठाकरे को शुभकामनाएं भी दीं। पिछले कुछ माह में पार्टी के अनेक नेताओं के राकांपा छोड़ने के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें लगा होगा कि पार्टी में उनका कोई भविष्य नहीं है इसलिए वे विकल्प तलाश रहे होंगे।
अन्य न्यूज़