जयललिता की विरासत से खुद जोड़कर सभी को चौंकाने की तैयारी में बीजेपी, मोदी के बाद राजनाथ के भाषण से भी मिला संकेत

Jayalalitha
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Apr 8 2024 6:21PM

इस बार बीजेपी सबसे अधिक दांव तमिलनाडु पर लगा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल के समय में सबसे अधिक चुनावी रैलियां भी वहीं की है। दिलचस्प है कि चुनावी सीजन में नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के टीवी चैनल को ही अपना सबसे पहला डीटेल्ड इंटरव्यू दिया।

तमिलनाडु के नागापट्टिनम निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जब भी मैं तमिलनाडु आता हूँ तो मैं जया अम्मा को याद करता हूँ। उन्होंने तमिलनाडु के विकास में एक बड़ा योगदान किया है। भले ही अम्मा एआईएडीएमके की नेता हों फिर भी हमारे दिल में उनके लिए बहुत बड़ा सम्मान हमेशा था, है और हमेशा रहेगा 15 मार्च को तमिलनाडु के कन्याकुमारी में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सत्तारूढ़ द्रमुक (डीएमके) के कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री (दिवंगत) जे जयललिता को अपमानित किया। वे महिलाओं के नाम पर राजनीति करते हैं. डीएमके नेताओं ने महिला आरक्षण विधेयक लाने के हमारे कदम पर भी सवाल उठाया। चाहे पीएम मोदी हो या राजनाथ सिंह बीजेपी जयललिता के प्रति दक्षिण में सॉफ्ट नजर आ रही है।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने UNO में तमिल में बात की, तमिलनाडु में बोले राजनाथ, क्या उदयनिधि के शर्मनाक बयान के लिए DMK को माफ़ किया जा सकता

इस बार बीजेपी सबसे अधिक दांव तमिलनाडु पर लगा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल के समय में सबसे अधिक चुनावी रैलियां भी वहीं की है। दिलचस्प है कि चुनावी सीजन में नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के टीवी चैनल को ही अपना सबसे पहला डीटेल्ड इंटरव्यू दिया। हालांकि वहां पार्टी से एआईएडीमएमके के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन न हो पाना जरूर झटका माना गया। जानकारों के अनुसार, खुद पीएम मोदी भी चाहते थे कि एआईएडीमएमके के साथ गठबंधन हो। उनकी यह मंशा इंटरव्यू में भी दिखी थी जब उन्होंने जयललिता की खूब तारीफ की। उन्होंने यहां तक कहां कि 2002 में गुजरात दंगे के बाद देश के तमाम दूसरे नेताओं ने उनसे दूरी बना ली थी, तब सिर्फ जयललिता थीं जो गुजरात आई। 

इसे भी पढ़ें: Supreme Court ने तमिलनाडु के मंत्री पेरियासामी के खिलाफ कार्यवाही पर रोक लगाई

कहीं न कहीं नरेंद्र मोदी जयललिता की विरासत से खुद जोड़कर तमिलनाडु में एआईएडीमएमके वोटरों को भी टारगेट कर रहे हैं। बीजेपी ने पार्टी के नेताओं से भी कहा है कि वे जयललिता पर कोई नकारात्मक कमेंट न करें। बीजेपी का आकलन है कि अगर जयललिता से जुड़ी विरासत का वोट बीजेपी को मिला, तो पार्टी इस बार सभी को चौंका सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़