बादली विधानसभा क्षेत्र में BJP को मिल रही भारी बढ़त, जनता का समर्थन देख भावुक हुए OP Dhankhar
भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर बादली सीट से मैदान में उतरे ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि बादली विधानसभा में उन्हें लोगों का अपार जन समर्थन मिल रहा है। जिससे वे बहुत अधिक भावुक महसूस कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र के गांवों में चुनाव-प्रचार के दौरान उनसे मिलने के लिए बड़ी भीड़ उमड़ पड़ती है।
हरियाणा में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रभासाक्षी की टीम बादली विधानसभा क्षेत्र में पहुंची है। जहां हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने इस विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरे ओमप्रकाश धनखड़ से बात की।
इस दौरान धनखड़ ने कहा कि बादली विधानसभा में उन्हें लोगों का अपार जन समर्थन मिल रहा है। जिससे वे बहुत अधिक भावुक महसूस कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र के गांवों में चुनाव-प्रचार के दौरान उनसे मिलने के लिए बड़ी भीड़ उमड़ पड़ती है। चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को सफल घोषित करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि पूरे हरियाणा को पता है कि पिछली कांग्रेस सरकार में बड़े पैमाने पर आम लोगों के साथ ठगी की गई है।
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के लूट करने के तरीके को अंग्रेजों के शासन से तुलना करते हुए कहा कि जिस प्रकार अंग्रेज किसी रियासत को कब्जाने के बाद उसमें जमकर लूट खसोट करते थे करते थे। ठीक उसी प्रकार, लूट करने के कांग्रेस के कुछ नेता भी बयान दे रहे हैं। धनखड़ ने चुनाव आयोग से मांग की है कि इस प्रकार की खुल्लम-खुल्ला लूट करने का बयान देने वाले नेताओं को चुनाव लड़ने से रोका जाना चाहिए। आम आदमी पार्टी को लेकर बीजेपी उम्मीदवार ने बताया कि उन्हें राज्य में एक भी सीट नहीं मिलने वाली है। क्योंकि उन्होंने हरियाणा की आम जनता के साथ भाखड़ा नांगल बांध से आने वाले पानी को लेकर लंबा विवाद किया है। केजरीवाल ने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना तक कर दी है।
चुनाव जीतने के बाद अपनी प्राथमिकताओं को लेकर ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि गुरुग्राम जैसे शहरों में विकास लगभग पूरा हो चुका है और अब विकास की यह गंगा बादली जैसे क्षेत्रों की ओर ही बहेगी। जिसको लेकर वे निरंतर प्रयास करेंगे कि क्षेत्र के विकास के साथ-साथ लोगों का पलायन बादली क्षेत्र से ना हो। क्योंकि, आमतौर पर ऐसा होता है कि इलाका विकसित होने पर उस क्षेत्र के आम लोग गायब हो जाते हैं। राज्य में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जाटों के गुस्से को लेकर उन्होंने अपने प्रचार में साबित किया की बड़ी संख्या में उनके साथ जाट और गैर जाट सभी चल रहे हैं। विपक्षी कांग्रेस पर उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने दलित नेता कुमारी शैलजा का पूरे देश के सामने अपमान किया है।
अन्य न्यूज़