बड़े संकल्पों को सिद्धि में बदल रही भाजपा सरकार, मोदी बोले- हमारी प्राथमिकता हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना

pm modi in kerala
ANI
अंकित सिंह । Sep 1 2022 5:23PM

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार देश के हर गरीब को पक्का घर देने का अभियान चला रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केरला के गरीबों के लिए भी लगभग दो लाख पक्के घर स्वीकृत किए गए हैं। मुझे खुशी है कि इसमें से एक लाख 30 हजार से ज्यादा घर पूरे किए जा चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल दौरे पर हैं। केरल के कोचिंग में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान किया और दावा किया कि उनकी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास तथा सबके प्रयास के मंत्र पर चल रही है। पीएम मोदी ने अपने बयान में कहा कि आजादी का अमृतकाल, भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प पर काम करने का है और इसमें केरल के परिश्रमी लोगों की बहुत बड़ी भूमिका है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलते हुए भाजपा की सरकार बड़े संकल्पों को सिद्धि में बदल रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता देश के हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना और आधुनिक बुनियादी ढांचे का निर्माण करना है।

इसे भी पढ़ें: 'गुजरात में AAP का बढ़ गया 4 फीसदी वोट शेयर', केजरीवाल बोले- सिसोदिया 2 बार गिरफ्तार हो गए तो बन जाएगी सरकार

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार देश के हर गरीब को पक्का घर देने का अभियान चला रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केरला के गरीबों के लिए भी लगभग दो लाख पक्के घर स्वीकृत किए गए हैं। मुझे खुशी है कि इसमें से एक लाख 30 हजार से ज्यादा घर पूरे किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता गरीब, दलित, पीड़ित, वंछित, आदिवासी सभी तक मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने की है। मोदी ने दावा किया कि भाजपा के नेतृत्व में चल रही केंद्र की NDA सरकार केरल के लोगों की आवश्यकताओं और आकांक्षाओं के प्रति बहुत ही संवेदनशील है। हमारी सरकार देश के हर गरीब को पक्का घर देने का अभियान चला रही है। PM आवास योजना के तहत केरला के गरीबों के लिए भी लगभग दो लाख पक्के घर स्वीकृत किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: नीतीश का पीएम पद वाला दांव, JDU दफ्तर के बाहर पोस्टर में लिखा- प्रदेश में दिखा, देश में दिखेगा

अपने संबोधन में नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज खोलने पर बल दे रही है। इस योजना का बहुत बड़ा फायदा केरल के युवाओं को होगा। आजादी के अमृत काल में देश आधुनिक बुनियादी ढांचों पर बहुत ज्यादा बल दे रहा है। केरल में कई योजनाओं पर केंद्र सरकार लगभग 1 लाख करोड़ रुपये खर्च कर रही है। मोदी ने दावा कियी कि पूरे देश में जहां-जहां बीजेपी की सरकार है, वहां विकास की रफ्तार तेज है इसकी वजह है केंद्र और राज्य में डबल इंजन वाली सरकार। यही सरकार केरल के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद कर सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़