BJP ने राजस्थान की भीलवाड़ा लोकसभा सीट से दामोदर अग्रवाल को चुनाव मैदान में उतारा
अग्रवाल भाजपा की प्रदेश इकाई के महासचिव हैं। इसी के साथ भाजपा ने राजस्थान की सभी 25 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अग्रवाल ने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान भारी मतों के अंतर से चुनाव जीतने का भरोसा जताया।
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान की भीलवाड़ा लोकसभा सीट से दामोदर अग्रवाल को रविवार को अपना उम्मीदवार घोषित किया। अग्रवाल भाजपा की प्रदेश इकाई के महासचिव हैं। इसी के साथ भाजपा ने राजस्थान की सभी 25 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अग्रवाल ने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान भारी मतों के अंतर से चुनाव जीतने का भरोसा जताया।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि पार्टी ने मुझे उम्मीदवार बनाया है। भीलवाड़ा, जो मेरा गृहनगर है, वहां मुकाबला दिलचस्प होगा। मैं वर्षों से आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेक संघ) कार्यकर्ता, भाजपा कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा हूं।’’ कांग्रेस ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी को भीलवाड़ा सीट से टिकट दिया है। राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरण में 19 और 26 अप्रैल को होंगे।भीलवाड़ा उन 13 सीट में से एक है जहां 26 अप्रैल को दूसरे चरण में चुनाव होंगे।
इसे भी पढ़ें: BJP ब्रह्मांड में सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाली पार्टी : Akhilesh Yadav
पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीट गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होगा।दूसरे चरण में 13 सीट टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां पर मतदान होगा।
अन्य न्यूज़