येदियुरप्पा सरकार के दौरान 40 हजार करोड़ के घोटाले का लगाया था आरोप, BJP ने विधायक बसंगौड़ा पाटिल को 6 साल के लिए किया निष्कासित

BJP
@BasanagoudaBJP
अभिनय आकाश । Mar 26 2025 5:51PM

यतनाल ने अपनी ही उस वक्त की कर्नाटक सरकार को लेकर हैरान करने वाले खुलासे किए थे। उन्होंकहा था कि मुझे पता है कि किस नेता ने किस तरह से कितना पैसा कमाया है। बीएस येदियुरप्पा सरकार के दौरान 40 हजार करोड़ रुपए का गबन किया गया है। उन लोगों ने प्रत्येक कोरोना मरीज के लिए 8 से 10 लाख रुपए का बिल बनाया।

कर्नाटक के बीजापुर शहर से भाजपा विधायक बसंगौड़ा पाटिल यतनाल को पार्टी और वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ बयानबाजी करने के कारण छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। यतनाल ने अपनी ही उस वक्त की कर्नाटक सरकार को लेकर हैरान करने वाले खुलासे किए थे। उन्होंकहा था कि मुझे पता है कि किस नेता ने किस तरह से कितना पैसा कमाया है। बीएस येदियुरप्पा सरकार के दौरान 40 हजार करोड़ रुपए का गबन किया गया है। उन लोगों ने प्रत्येक कोरोना मरीज के लिए 8 से 10 लाख रुपए का बिल बनाया। 

इसे भी पढ़ें: जाकर सीखिए कुछ...बाप तो बाप, बेटा भी बीजेपी के जबरा फैन हो गए, मोदी के घोर विरोधी स्टालिन के साथ ऐसे कौन करता है भाई!

अपनी सरकार पर लगाए ये आरोप 

येदियुरप्पा कोविड-19 के दौरान 40,000 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल हैं। सरकार ने मात्र 45 रुपये के मास्क 485 रुपये में खरीदे हैं। येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली सरकार ने कहा कि उसने कोविड देखभाल केंद्रों के लिए 10,000 बिस्तर लिए हैं। बिस्तरों को किराए पर देने के लिए तय की गई दरें इतनी अधिक थीं कि एक की कीमत में दो बिस्तर खरीदे जा सकते थे। मुझे जब कोरोना हुआ था तो मणिपाल अस्पताल ने पांच लाख 80 हजार रुपए मांगे थे। गरीब आदमी इतने पैसे कहां से लाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़