मिशन 2024 में जुटी भाजपा, नड्डा-शाह की उपस्थिति में बड़ी बैठक, हारी हुई 144 सीटों के लिए बनेगा प्‍लान

amit shah and nadda
ANI
अंकित सिंह । Sep 6 2022 2:15PM

आज की बैठक में कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे। यही कारण है कि आज की बैठक को 2024 के लिहाज से महा बैठक कहा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक के भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तो मौजूद रहेंगे ही रहेंगे।

2024 के लोकसभा चुनाव में लगभग डेढ़ साल का वक्त बचा हुआ है। हालांकि, इसको लेकर अब राजनीतिक सरगर्मियां तेज होते दिखाई दे रही है। विपक्ष जहां एकजुटता दिखाने की कोशिश कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर सत्तारूढ़ भाजपा भी अपने रणनीति को तैयार करने में जुट गई है। इसी कड़ी में आज भाजपा की एक अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में उन 144 लोकसभा सीटों के लिए रणनीति तैयार की जाएगी जिन पर भाजपा 2019 के चुनाव में चुनाव में मामले अंतर से हार गई थी। भाजपा ने इन सभी सीटों को पांच समूह में बांट दिया है। इन समूहों का नेतृत्व एक केंद्रीय मंत्री करेंगे। इन 144 सीटों में पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, महाराष्ट्र, पंजाब और उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों की सीटें शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: मिशन '2024' में जुटे नीतीश, राहुल से 1 घंटे बात, कुमारस्वामी के कंधों पर हाथ और येचुरी-राजा के बाद अब केजरीवाल से भी की मुलाकात

आज की बैठक में कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे। यही कारण है कि आज की बैठक को 2024 के लिहाज से महा बैठक कहा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक के भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तो मौजूद रहेंगे ही रहेंगे। साथ ही साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, नरेंद्र सिंह तोमर, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, मनसुख मंडाविया, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई और नेता भी मौजूद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक के आज की बैठक में सभी नेताओं 2024 के लिए टास्क भी सौंपा जा सकता है। हालांकि, इन 144 सीटों में उन निर्वाचन क्षेत्रों को भी शामिल किया गया है जहां भाजपा 2019 के लोकसभा चुनाव में दूसरे या तीसरे स्थान पर रही थी या जिन पर उसने कभी जीत भी दर्ज नहीं की है। सूत्रों के मुताबिक मंत्रियों ने लगभग सभी निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा किया है। वहां की जमीनी हकीकत पर एक रिपोर्ट तैयार की है और आज इसे मीटिंग में रखा जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव को लेकर KCR का बड़ा ऐलान, गैर-भाजपाई सरकार बनने पर देशभर के किसानों को मिलेगी मुफ्त बिजली

पार्टी की ओर से इन निर्वाचन क्षेत्रों को लेकर एक विस्तृत खाका तैयार किया जा रहा है। इस प्रेजेंटेशन में निर्वाचन क्षेत्रों की धर्म, जाति, भौगोलिक क्षेत्र, मतदाताओं का झुकाव और इसके पीछे के कारणों की जानकारी शामिल है। कुल मिलाकर देखे तो राष्ट्रीय राजनीति में फिलहाल 2024 चुनाव को लेकर धमक देखने को मिल रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं जहां वे विपक्षी एकजुटता को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं और विपक्ष के नेताओं से भी मुलाकात कर रहे हैं। वहीं, भाजपा के नेता भी लगातार विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहे हैं, वहां की स्थितियों को समझने की कोशिश कर रहे हैं और विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर आलाकमान तक पहुंचा रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़