महाराष्ट्र : भाजपा ने टीईटी परीक्षा में अनियमितता की सीबीआई से जांच कराने की मांग की
भाजपा नेता ने आरोप लगाया, ‘‘संबंधित मंत्री को इस बारे में जिम्मेदारी लेनी चाहिये। छात्रों को नुकसान से बचाने के लिये टीईटी का आयोजन दोबारा होना चाहिये।अनियमितताओं में कई मंत्री शामिल हैं और जब सीबीआई जांच शुरू होगी, तो इसका खुलासा होगा।’’
पुणे| भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने शानिवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी), 2020 में हुयी कथित अनियमितता की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो से कराने की मांग की।
पाटिल ने संवादददाताओं से बातचीत में दावा किया कि सिर्फ टीईटी में ही नहीं, बल्कि अन्य परीक्षाओं में भी अनियमितता सामने आयी है।
भाजपा नेता ने आरोप लगाया, ‘‘संबंधित मंत्री को इस बारे में जिम्मेदारी लेनी चाहिये। छात्रों को नुकसान से बचाने के लिये टीईटी का आयोजन दोबारा होना चाहिये।अनियमितताओं में कई मंत्री शामिल हैं और जब सीबीआई जांच शुरू होगी, तो इसका खुलासा होगा।’’
पाटिल ने दावा किया कि यह कथित घोटाला बहुत बड़ा है और महाराष्ट्र पुलिस इस मामले की जांच करने में सक्षम नहीं होगी।
पुलिस ने इस सिलसिले में महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद (एमएससीई) के आयुक्त तुकाराम सुपे को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया था।
अन्य न्यूज़