MP उपचुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को 3-1 से दी शिकस्त, धनतेरस पर हुई विजयी घोषणा
बीजेपी सांसद नंद कुमार सिंह चौहान के निधन के बाद खंडवा लोकसभा सीट खाली हुआ था। इसके बाद उपचुनाव हो रहे थे। ज्ञानेश्वर पाटिल को यहां बड़ी जीत मिली है।
भोपाल। मध्य प्रदेश के खंडवा लोकसभा उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं। बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटिल चुनाव चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने इस चुनाव में 80 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार राजनारायण सिंह पुरनी की हार हुई है।
इसे भी पढ़ें:बिजली कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म करने का किया एलान, ऊर्जा विभाग के पीएस के साथ बनी सहमति
दरअसल बीजेपी सांसद नंद कुमार सिंह चौहान के निधन के बाद खंडवा लोकसभा सीट खाली हुआ था। इसके बाद उपचुनाव हो रहे थे। ज्ञानेश्वर पाटिल को यहां बड़ी जीत मिली है। हालांकि पिछले चुनाव में बीजेपी को यहां से दो लाख से अधिक वोटों से जीत मिली थी।
पृथ्वीपुर विधानसभा में बीजेपी 17704 वोटों से जीत चुकी है। पृथ्वीपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ा बजाकर जीत का जश्न मनाना शुरु कर दिया है।
इसे भी पढ़ें:जोबट और पृथ्वीपुर में बीजेपी ने की जीत, रैगांव में जीती कांग्रेस
जोबट से जीत का खाता खोलते हुए बीजेपी की सुलोचना रावत ने कांग्रेस के महेश पटेल को 6080 वोटों से मात दी। बीजेपी प्रत्याशी सुलोचना रावत को 68752 और कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल को 62627 वोट मिले।
रैगांव में कांग्रेस 12096 वोटों से जीत गई। यहां कांग्रेस प्रत्यासी कल्पना वर्मा 72679 और बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी को 60610 वोट मिले। रैगांव में लंबे वोटों से पिछड़ने के बाद बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी मतगणना स्थल से चले गई।
अन्य न्यूज़