बसपा के लोगों का मनोबल गिराने के लिए भाजपा ने की साजिश : मायावती
मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट कर आरोप लगाया, उप्र विधानसभा आमचुनाव से पहले बसपा के लोगों का मनोबल गिराने के षडयंत्र के तहत भाजपा ने इस उपचुनाव में पूरी कोशिश की कि सपा को कुछ सीटें मिलें और बसपा को एक भी सीट नहीं मिले।
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की पराजय पर कहा है कि भाजपा ने बसपा के लोगों का मनोबल गिराने के लिए साजिश की है। मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट कर आरोप लगाया, उप्र विधानसभा आमचुनाव से पहले बसपा के लोगों का मनोबल गिराने के षडयंत्र के तहत भाजपा ने इस उपचुनाव में पूरी कोशिश की कि सपा को कुछ सीटें मिलें और बसपा को एक भी सीट नहीं मिले। पार्टी के लोग इसे अच्छी तरह समझ रहे हैं। उन्होंने कहा, बसपा कार्यकर्ता इस षडयंत्र को नाकाम करने के लिए जी-जान से जुटेंगे।
इसे भी पढ़ें: मायावती ने कांग्रेस को किया आगाह, अपनी हरकतों से आए बाज
यूपी विधानसभा आमचुनाव से पहले बीएसपी के लोगों का मनोबल गिराने के षडयंत्र के तहत बीजेपी द्वारा इस उपचुनाव में सपा की कुछ सीटें जिताने व बीएसपी को एक भी सीट नहीं जीतने देने को पार्टी के लोग अच्छी तरह से समझ रहे हैं। वे इनके इस षडयंत्र को फेल करने के लिए पूरे जी-जान से जरूर जुटेंगे।
— Mayawati (@Mayawati) October 24, 2019
1. हरियाणा की जनता भी बीजेपी सरकार के कुशासन से काफी दुःखी व त्रस्त थी और इनसे मुक्ति चाहती थी। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अपने स्वार्थ के लिए जनता में वोटों के बंटने के भय को खूब प्रचारित किया। इससे बीएसपी के समर्पित वोटर तो कतई नहीं डिगे परन्तु अन्य वोटर जरूर भ्रमित हो गए।
— Mayawati (@Mayawati) October 24, 2019
हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर मायावती ने एक अन्य टवीट में कहा, हरियाणा की जनता भी भाजपा सरकार के कुशासन से दुःखी थी और इनसे मुक्ति चाहती थी लेकिन कांग्रेस ने अपने स्वार्थ के लिए जनता में वोटों के बंटने के भय को खूब प्रचारित किया। उन्होंने कहा, इससे बसपा वोटर तो नहीं डिगे परन्तु अन्य वोटर जरूर भ्रमित हो गए।
इसे भी पढ़ें: NRCB के आंकड़ो पर बोलीं मायावती, कहा- भारत की छवि को हो सकता है नुकसान
मायावती ने कहा कि इसीलिए बसपा हरियाणा विधानसभा चुनाव में सीट जीतने में भले ही सफल नहीं हो सकी, लेकिन पार्टी को पिछली बार से ज्यादा वोट मिले हैं। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में बसपा के खाते में एक भी सीट नहीं आयी है। भाजपा और उसकी सहयोगी अपना दल :सोनेलाल: ने आठ और सपा ने तीन सीटें जीती हैं।
अन्य न्यूज़