भाजपा समान नागरिक संहिता के मसले पर वायदे के अनुसार प्रतिबद्ध: मस्त

bjp-commits-as-per-promise-on-uniform-civil-code-issue-mast
[email protected] । Aug 30 2019 5:51PM

कश्मीर पर कोई बयान देने के पहले यह समझना चाहिए कि देश के लोगों की भावना किस तरह की है। मस्त ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि जिसको देश की पूरी जानकारी होगी, वह देश की एकता व अखंडता तथा मर्यादा का ध्यान रखते हुए बयान देगा।

बलिया। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कश्मीर के बारे में बयान देने से पहले समझना चाहिए कि देश के लोगों की भावनायें किस तरह की है।मस्त ने कल शाम यहां कहा,  राहुल जी को पहले यह विचार करना चाहिए था कि कश्मीर पर उनके विचार सही हैं अथवा उनके दल के अन्य नेताओं के।  उन्होंने कहा,  देश के 135 करोड़ लोगों के दिल में कश्मीर बसता है।

इसे भी पढ़ें: जेपी नड्डा का आरोप, कहा- पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी

कश्मीर पर कोई बयान देने के पहले यह समझना चाहिए कि देश के लोगों की भावना किस तरह की है। मस्त ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि जिसको देश की पूरी जानकारी होगी, वह देश की एकता व अखंडता तथा मर्यादा का ध्यान रखते हुए बयान देगा। समान नागरिक संहिता को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी समान नागरिक संहिता के मसले पर वायदे के अनुसार प्रतिबद्ध है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़