Bhiwani विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी Ghanshyam Saraf पहले से अमीर हो गए

Ghanshyam Saraf
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Anoop Prajapati । Sep 18 2024 3:48PM

भिवानी से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम सर्राफ ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। नामांकन के समय दाखिल किए संपत्ति के ब्यौरे के हिसाब से सर्राफ पहले से अधिक अमीर हो गए हैं। उन्होंने अपनी और पत्नी के नाम शपथ पत्र में करीब दस करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति दर्शायी है।

विधानसभा क्षेत्र भिवानी से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम सर्राफ ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। नामांकन के समय दाखिल किए संपत्ति के ब्यौरे के हिसाब से सर्राफ पहले से अधिक अमीर हो गए हैं। उन्होंने अपनी और पत्नी के नाम शपथ पत्र में करीब दस करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति दर्शायी है। तो वहीं, पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने करीब आठ करोड़ से अधिक की संपत्ति का ब्यौरा दिया था। भाजपा के भिवानी विधानसभा से पांचवीं बार उम्मीदवार घनश्याम सर्राफ ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ सचिवालय पहुंचकर एसडीएम को अपना नामांकन भरा।

भाजपा नेता घनश्याम सर्राफ ने अपने नामांकन पत्र के साथ दिए शपथ पत्र में खुद की चल संपत्ति एक करोड़ 14 लाख 32 हजार 167 रुपये दर्शायी है। जबकि उनके पास दो करोड़ 45 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। सर्राफ पर 5,04,030 रुपये का लोन भी है। बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम सर्राफ पर एक फॉर्च्यूनर कार और 300 ग्राम सोना है। घनश्याम सर्राफ पर 3,37,367 रुपये नकद हैं। अचल संपत्ति के विवरण के हिसाब से उनपर तीन कनाल 10 मरला भूमि लोहारी जाटू में है। इसकी कीमत 65 लाख आंकी है। 

इसके साथ ही बिचला बाजार में एक दुकान है। वहीं उनकी पत्नी प्रेमलता सर्राफ के पास दो लाख 29 हजार 140 रुपये नकद है। करीब एक किलोग्राम सोना है। एक एक्टिवा स्कूटी भी उनके नाम है। इस तरह से प्रेमलता सर्राफ के पास दो करोड़ 37 लाख 33 हजार नौ सो 67 की चल संपत्ति है। इसी तरह प्रेमलता के पास अचल संपत्ति में गांव प्रेमनगर, जाटूलुहारी में 23 कनाल 17 मरले 11 बीघे भूमि है। जिसकी कीमत करीब पांच करोड़ 35 लाख आंकी गई है। प्रेमलता सर्राफ पर 1,95,54,206 रुपये का लोन है। 2019 के विधानसभा चुनाव में घनश्याम सर्राफ ने अपने नामांकन में कुल 8,12,97,992 की संपत्ति और 1,97,42,214 रुपये का लोन दर्शाया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़