भाजपा का आरोप- पाकिस्तान से जुड़ा है कांग्रेस का तार, हामिद अंसारी ने रखें गलत तथ्य

Gaurav Bhatia
Twitter @ BJP
अंकित सिंह । Jul 15 2022 12:00PM

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा द्वारा पूछे गए कांग्रेस पार्टी और हामिद अंसारी से सवालों के जवाब में हामिद अंसारी जी ने सारा ठीकरा कांग्रेस सरकार पर ये कह कर फोड़ा कि जो उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में बुलाए जाते हैं वो सरकार की सलाह से बुलाए जाते हैं।

भाजपा लगातार पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है। आज एक बार फिर से भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कई सवाल पूछे हैं तथा राहुल गांधी और सोनिया गांधी से जवाब मांगा है। गौरव भाटिया ने कहा कि आतंकवाद से कैसे लड़ना है ये कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान के आईएसआई एजेंट से सीख रही थी। हामिद अंसारी जी कहते हैं कि मैंने आतंकवाद के विषय पर 11 दिसंबर 2010 एक कांफ्रेंस का उद्घाटन किया था। एक तस्वीर दिखाते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद के विषय पर आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस की तस्वीर में दिख रहा है कि बीच में हामिद अंसारी जी बैठे हैं, उसी मंच पर पाकिस्तान के बहरूपिया पत्रकार, पाकिस्तान का एजेंट नुसरत मिर्जा भी बैठा है।

इसे भी पढ़ें: जो व्यक्ति उप राष्ट्रपति रह चुका है, उनके ख़िलाफ़ आप कुछ भी बकवास कर दें, द्रौपदी मुर्मू पर कांग्रेस की बयानबाजी तेज

इसके साथ ही भाजपा नेता ने सवाल किया कि क्या ये सत्य नहीं है कि इस तरह का कोई भी कार्यक्रम आयोजित होता है तो उसकी क्लेरेंस इंटेलिजेंस एजेंसी के इनपुट के क्या बाद में दी जाती है? उन्होंने कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे किसी व्यक्ति का कार्यक्रम होता है उसके प्रोटोकॉल के तहत उनका कार्यालय ये जानकारी लेता है कि उस कार्यक्रम में कौन-कौन शामिल होगा। ऐसे में क्या ये मानना सही नहीं होगा कि कांग्रेस चाहती थी कि पाकिस्तान का व्यक्ति भारत में घुसे और भारत की अखंडता को ठेस पहुंचाए? उन्होंने कहा कि अगर हामिद अंसारी चाहते तो वो कह सकते थे कि उस व्यक्ति को कांफ्रेंस में न बुलाया जाए। उसके साथ वे मंच साझा करने से मना कर सकते थे।

इसे भी पढ़ें: हामिद अंसारी ने भाजपा के आरोपों को सिरे से किया खारिज, बोले- पाक पत्रकार को नहीं किया कभी आमंत्रित

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा द्वारा पूछे गए कांग्रेस पार्टी और हामिद अंसारी से सवालों के जवाब में हामिद अंसारी जी ने सारा ठीकरा कांग्रेस सरकार पर ये कह कर फोड़ा कि जो उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में बुलाए जाते हैं वो सरकार की सलाह से बुलाए जाते हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्ति की जिम्मेदारी भी बड़ी होती है। किसी भी व्यक्ति से ऊपर हमारा देश भारत है और भारत के नागरिकों का हित है। इससे पहले भाजपा ने आरोप लगाया था कि पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने एक ऐसे पाकिस्तानी पत्रकार को भारत आमंत्रित किया था जिसने आईएसआई के लिए जासूसी करने का दावा किया है। वहीं, अंसारी ने इस आरोप को ‘‘झूठ का पुलिंदा’’ बताते हुए खारिज किया और कहा कि उन्होंने इस पत्रकार से कभी मुलाकात नहीं की तथा न ही उसे आमंत्रित किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़