भाजपा ने मानी हार, राजनाथ ने ममता बनर्जी को दी जीत की बधाई
अंकित सिंह । May 2 2021 4:30PM
रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी को जीत की बधाई दी है। राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई। उनके अगले कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 200 बार का लक्ष्य लेकर चली भाजपा 80 से कम सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। तृणमूल कांग्रेस अपने 2016 के प्रदर्शन को भी बेहतर करती हुए नजर आ रही है। ममता बनर्जी ने भी नंदीग्राम की बाजी भी मार ली है। इन सबके बीच भाजपा ने अपने हार को स्वीकार किया है। रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी को जीत की बधाई दी है। राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई। उनके अगले कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।
राजनाथ ने तमिलनाडु में जीत के लिए स्टालिन को भी बधाई दी। केरल के मुख्यमंत्री की विजयन को भी जीत के लिए राजनाथ सिंह ने बधाई दी है। राजनाथ में असम में एनडीए की जीत के लिए मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनेवाल को बधाई दी। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सर्बानंद सोनोवाल और अध्यक्ष जेपी नड्डा और कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी।Congratulations to the Chief Minister of West Bengal, @MamataOfficial Didi on her party’s victory in West Bengal assembly elections. My best wishes to her for her next tenure.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 2, 2021
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़