Bihar: BPSC परीक्षा के बाद हंगामा, शांत करने उतरे डीएम ने चलाया हाथ, अभ्यर्थियों में आक्रोश

Uproar
ANI
अंकित सिंह । Dec 13 2024 5:09PM

बीपीएससी परीक्षा में प्रश्न पत्र को लेकर अभ्यर्थी हंगामा कर रहे थे। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें प्रश्न पत्र देर से दिया गया, वे परीक्षा के दौरान पेपर और ओएमआर शीट लेकर बाहर आ गये।

सोशल पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट में पटना में बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर हंगामे के दौरान एक डीएम को एक छात्र को थप्पड़ मारते देखा गया। पटना में बीपीएससी परीक्षा के दौरान छात्रों ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इसके बाद पटना के डीएम मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने छात्रों को समझाने की कोशिश की. इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें पटना के डीएम एक छात्र को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: भारतीय लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन पर हमले की आंखों देखी कहानी

गौरतलब है कि बीपीएससी परीक्षा में प्रश्न पत्र को लेकर अभ्यर्थी हंगामा कर रहे थे। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें प्रश्न पत्र देर से दिया गया, वे परीक्षा के दौरान पेपर और ओएमआर शीट लेकर बाहर आ गये। उन्होंने प्रश्नपत्र भी फाड़ दिये और इस दौरान मौके पर मौजूद पटना के डीएम ने गुस्से में आकर छात्रों को थप्पड़ जड़ दिया। 70वीं बीपीएससी परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा भवन में प्रश्न पत्र को लेकर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। बीपीएससी परीक्षा के दौरान ऐसा कम ही होता है।

अभ्यर्थियों का आरोप है कि कई परीक्षा कक्षों में छात्रों को प्रश्नपत्र नहीं दिया गया और जिन छात्रों को दिया गया, उन्हें काफी देर से दिया गया। उन्होंने कहा कि उन्हें अतिरिक्त समय दिया जाए, लेकिन जिन छात्रों को प्रश्न नहीं मिले वे हंगामा करने लगे। ऐसे में जिन्हें प्रश्नपत्र मिला भी वे ठीक से परीक्षा नहीं दे पाए और ओएमआर शीट लेकर बाहर आ गए। परीक्षा केंद्र के बाहर कई ओएमआर शीट और प्रश्नपत्र फेंके हुए मिले। 

इसे भी पढ़ें: Mahendranath Baba Temple: द्वापरकालीन महेंद्रनाथ बाबा मंदिर में दर्शन मात्र से दूर होता है चर्म रोग, जानिए रहस्यमय कहानी

बिहार लोक सेवा आयोग ने एक बयान में आरोपों को शरारतपूर्ण और निराधार बताया। अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि परीक्षा की अखंडता सुनिश्चित करने के लिए उन्नत निगरानी प्रणालियों सहित मजबूत उपाय लागू किए गए थे। बीपीएससी के एक अधिकारी ने कहा कि पेपर लीक के दावे निराधार हैं। हमने किसी भी कदाचार को रोकने के लिए कड़े तंत्र तैनात किए हैं। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए 25,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के जरिए परीक्षा की लाइव निगरानी की गई। बीपीएससी मुख्यालय में स्थापित एक कमांड कंट्रोल सेंटर ने परीक्षा प्रक्रिया की निगरानी की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़