Bihar: अवैध शराब, रेत खनन की जानकारी देने वाले को इनाम देगी पुलिस
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 11 2023 6:14AM
आदेश में यह भी कहा गया कि अगर इनाम की रकम तीन लाख रुपये से अधिक है, तो अंतिम निर्णय डीजीपी की सिफारिशों के आधार पर गृह विभाग द्वारा लिया जाएगा।
बिहार पुलिस अवैध शराब तस्करी, अवैध रेत खनन, सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाले संदेशों और साइबर धोखाधड़ी के बारे में जानकारी देने वाले लोगों को नकद पुरस्कार देगी।
राज्य के गृह विभाग के ताजा परिपत्र में मंगलवार को कहा गया कि अपराधी को पकड़ने में जनता, विशेषकर गुप्त मुखबिरों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। आदेश के अनुसार, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) तीन लाख रुपये तक के इनाम की घोषणा कर सकते हैं।
आदेश में यह भी कहा गया कि अगर इनाम की रकम तीन लाख रुपये से अधिक है, तो अंतिम निर्णय डीजीपी की सिफारिशों के आधार पर गृह विभाग द्वारा लिया जाएगा।
आदेश में कहा कि इसी तरह, अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) एक लाख रुपये तक के इनाम की घोषणा कर सकते हैं और आईजी-रैंक के अधिकारी 50,000 रुपये और पुलिस अधीक्षक 25,000 रुपये तक के इनाम की घोषणा कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़