नीतीश के नेतृत्व में लड़ेंगे बिहार चुनाव, हर हाल में जीत हमारी होगी: जेपी नड्डा
जम्मू-कश्मीर 370 के समाप्त होने के जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में BDC का चुनाव हुआ। 310 सीटों पर चुनाव हुए और भाजपा को 80 सीटें मिलीं, कांग्रेस को 1 सीट मिली। पुलवामा में 85%, शोपिआं में 86% और श्रीनगर में 100% वोट पड़े।
बिहार दौरे पर पहुंचे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बार फिर कहा कि हम नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और जीत हमारी होगी। नड्डा ने कहा कि बिहार में आने वाले चुनाव में हमको नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार बने उसके लिए हमें पूरी ताकत लगानी है, हम सब को मिलकर उसको आगे बढ़ाना है। पिछले 5 सालों में बिहार की तस्वीर मजबूती से बदली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बिहार को आशीर्वाद मिला है। हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्य बिहार में हुए हैं।
BJP President JP Nadda in Patna: Bihar ki tasveer pichle 5 saal mein badli hai...Aane wale November ke chunaav mein Nitish ji ki leadership mein NDA ki sarkar bane uske liye hume poori taqat lagani hai. Ek baat dhyaan mein rakhein ki jeet humari hai. pic.twitter.com/8AB8HhsPqf
— ANI (@ANI) February 22, 2020
जम्मू-कश्मीर 370 के समाप्त होने के जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में BDC का चुनाव हुआ। 310 सीटों पर चुनाव हुए और भाजपा को 80 सीटें मिलीं, कांग्रेस को 1 सीट मिली। पुलवामा में 85%, शोपिआं में 86% और श्रीनगर में 100% वोट पड़े। शोपिआं में भाजपा के प्रत्याशी को जीत मिली। वेस्ट पाकिस्तान से भारत आकर मनमोहन सिंह, लाल कृष्ण आडवाणी, आई के गुजराल प्रधानमंत्री और उप प्रधानमंत्री बने। लेकिन वहां से जम्मू कश्मीर में बसने वाला काउंसलर का चुनाव भी नहीं लड़ सकता था। ये अनुच्छेद 370 के कारण था। कांग्रेस पर हरसते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास कई बार पूर्ण बहुमत आया, लेकिन कभी ये अनुच्छेद 370 को हटाने की हिम्मत नहीं कर सके। आपने 303 सांसदों के साथ नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया। एक ही झटके में उन्होंने धारा 370 धाराशाही कर दिया।
इसे भी पढ़ें: लिट्टी-चोखा से बिहार में राजनीतिक बयार, उपले की आग सा चढ़ा सियासी पारा
उपने पुराने दिन को याद करते हुए नड्डा ने कहा कि अपनी युवावस्था में पटना के इस कार्यालय में मुझे भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ आने का मौका मिला था। आज इस नए कार्यालय का उद्घाटन करने का मौका मुझे मिला है। ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है। हम बचपन में कहा करते थे कि किसी भी संगठन को चलाना चाहिए तो उसके पांच 'क' होने चाहिए: कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कार्यकारणी, कोष और कार्यालय। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने योजना बनाई थी कि भाजपा का कोई भी जिला बिना कार्यालय के नहीं रहेगा। 590 कार्यालयों के जमीन ले ली गई है। 487 कार्यालय बन चुके हैं। बाकि के लिए जमीन लेने की प्रक्रिया चल रही है। नड्डा आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही राज्य के 11 जिलों में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन भी करेंगे।
अन्य न्यूज़